Yamaha Rajdoot : 35 साल बाद नए लुक में लौटी यामाहा राजदूत, एवरेज और कीमत जानकर ही हो जाएगा दिल खुश
Yamaha New Bike : टू व्हीलर मार्केट में यामाहा का डंका बजता है। अब यामाहा ने ने 35 साल बाद एक नये लुक की यामाहा राजदूत को लौटा दिया है। इस बाइक (Yamaha Rajadoot) की एवरेज और कीमत भी काफी जबदरदस्त है। अगर आप बाइक की कीमत के बारे में जानते हैं तो आम हैरान हो जाएंगे। खबर में जानिये इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Yamaha Rajadoot Price) यामाहा ने 35 साल के बाद अपनी राजदूत बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फीचर के मामले में भी ये बाइक काफी ज्यादा जबरदस्त है। वहीं इतनी कम कीमत में ये बाइक (Yamaha Rajadoot Feature) आपको शानदार माइलेज ऑफर करती है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
1960 में किया था भारतीय सड़कों पर राज
जापान की बाइक निर्माता कंपनी यामाहा के साथ मिलकर एस्कॉर्ट कंपनी ने राजदूत बाइक को पहली बार भारत में उतार दिया था। 1960 के दशक में इसने भारतीय सड़कों और दिलों पर खूब राज किया है। हालांकि ज्यादा माइलेज (Yamaha Rajadoot Milage) और रेसर बाइक के बाजार में आते ही इसकी बिक्री काफी कद तक कत हो जाएगी। आखिरकार एस्कॉर्ट कंपनी साल 1990 में इसका उत्पादन बंद कर दिया है और साल 2005 में यह कंपनी बाइक व्यवसाय से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।
35 साल बाद फिर से लॉन्च की दमदार बाइक
अब ये बाइक 35 साल के बाद एक बार फिर से भारतीय बाजार में वापस आ गई है। Rajdoot 350 बाइक को इसी साल 2025 में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की डिजाइन बदलने के साथ ही पॉवर और परफॉर्मेंस में भी एक बड़ा बदलाव दर्ज किया जा रहा है।
इसके इंजन (Yamaha Rajadoot Engine) को काफी ताकतवर बनाने के साथ ही रिफाइन भी किया जा रहा है। इससे इसका माइलेज भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। बता दें कि अब राजदूत 35 साल पुरानी बाइक नहीं रही है बल्कि ये एक साथ कई सेग्मेंट की मोटरसाइकिलों को टक्कर दे सकती है।
जानिये कैसा होगा राजदूत का डिजाइन
Rajdoot 350 की डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका फ्यूल टैंक आज भी रेट्रो डिजाइन का ही रहने वाला है। हालांकि हेडलैंप भी पहले की तरह राउंड रहने वाला है। बस इसके मेटल (Yamaha Rajadoot Design) को बदल दिया गया है और क्रोम को लगा दिया गया है।
इसकी डिजाइन में तो बड़ा बदलाव कर दिया गया है। हालांकि क्वालिटी और परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। इस बाइक को काफी बोल्ड कलर में पैश किया गया है। हालांकि स्टाइल को भी पूरी तरह मॉर्डन बनाया जा रहा है।
माइलेज के मामले में भी है आगे
Rajdoot 350 की सबसे खास बात तो इसकी माइलेज रहने वाली है। अमूमन दमदार बाइक की माइलेज भी काफी कम रहने वाली है। हालांकि राजदूत 350 की माइलेज काफी ज्यादा रहने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की माइलेज (Yamaha Rajadoot Millage) लगभग 72 किलोमीटर प्रति लीटर होने वाली है। इस बाइक के सेग्मेंट के बारे में बात करें तो राजदूत की माइलेज इन सभी में सबसे तगड़ी है। ये बाइक एक लीटर पट्रोल में ही 72 किलोमीटर तक बिना रुकते चलती है। हालांकि बाइक का इंजन इतना दमदार होने वाला है।
इंजन भी है जबदस्त
इस बाइक का इंजन काफी दमदार है। साल 1960 में जहां राजदूत 350 को 2 स्ट्रोक इंजन के साथ लॉन्च कर दिया गया था। इसके अलावा 2025 में लॉन्च होने वाली बाइक 4 स्ट्रोक इंजन के साथ लॉन्च (Yamaha Rajadoot Launch date) की जा रही है। इस बाइक का इंजन बीएस6 इमीशन स्टैंडर्ड के आधार पर बनाया जा रहा है।
जबकि इस बाइक में 349 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है। इस बाइक का इंजन न सिर्फ ज्यादा इको-फ्रेंडली है, बल्कि स्मूथ राइड भी ऑफर करता है। इसे शहर की ट्रैफिक में या फिर हाईवे (Yamaha Rajadoot Specs) की लंबी दूरी, कहीं भी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ चलाया जा सकता है। इसका इंजन 6,250 आरपीएम पर लगभग 21 हॉर्स पॉवर की ताकत पैदा करता है, हालांकि 5 हजार आरपीएम पर 28 एनएम की टॉक पैदा कर रहे हैं।
बाइक में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
इस बाइक का सस्पेंसन एकदम कार की तरह स्मूथ और सॉफ्ट बनाया गया है। इस बाइक का टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे लगा डबल शॉक अब्जर्बर, सड़कों के गड्ढों और झटकों से बखूबी बचा लेता है। इस बाइक (Yamaha Rajadoot) के आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। जोकि इस बाइक को तेज स्पीड में भी एक झटके में रोकने की ताकत रखता है। इसके साथ ही दोनों पहिये में डिस्क होने से इमरजेंसी में ब्रेक लगाने पर भी बाइक अच्छे कंट्रोल के साथ तत्काल रुक जाती है।
बस इतना है बाइक का वजन
राजदूत 350 बाइक को वजन में हल्का बनाया जा रहा है। बजाज की एवेंजर जहां 220 सीसी इंजन के साथ 152 किलोग्राम और बुलेट 350 का वजन 190 किलो के आसपास रहने वाला है। इसके अलावा राजदूत की इस बाइक (Yamaha Rajadoot Weight) का वजन भी 140 किलोग्राम तक कर दिया गया है। इसके कारण इसका इंजन शहर में 42 किलोमीटर प्रति लीटर तो हाईवे पर 45 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है। इसके कुछ वर्जन में 72 किमी का माइलेज मिल जाता है।
बाइक का रेट्रो लुक भी है जबरदस्त
35 साल पुराने वाले रेट्रो लुक के साथ इस बाइक को अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ उतारा जाने वाला है। फिलहाल इस बाइक को मैट ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और डीप ब्लू जैसे कलर (Yamaha Rajadoot Color Option) में लाया जाने वाला है, जोकि लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
790 मिलीमीटर की ऊंचाई वाली सीट हर किसी के बैठने के लिए उपयुक्त रहने वाली है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिली का है, जोकि शहर के गड्ढों और गांव (Yamaha Rajadoot) की ऊबड़-खाबड़ सड़कों के लिए एकदम कूल रहने वाले हैं।
इतने रुपये में कर सकते हैं बाइक की खरीदी
कीमत के बारे में बात करें तो राजदूत 350 को भारतीय बाजार में लगभग 2 लाख की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब ये है कि बीमा और टैक्स मिलाकर यह बाइक 2.25 लाख रुपये ऑन रोड की कीमत (Yamaha Rajadoot on Road Price) पर आ जाती है। हालांकि इसकी कीमत रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 से कम लेकिन जावा 42 से ज्यादा रही है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक बुलेट और जावा दोनों से ही ज्यादा एवरेज देने की क्षमता रखती है।
