home page

1000 Rupees Note : इस महीने तक RBI जारी करेगा 1000 के नोट, नई रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

साल 2016 में हुई नोटबंदी (demonetization) में सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था जिसके बाद 500 और 2000 के नए नोटों (2000 rupee note) को जारी किया था पर पिछले ही साल सरकार ने 2000 के नोट को बंद कर दिया जिसके बाद से अब देश में सबसे बड़ी करेंसी 500 रूपए का नोट बन गया है और इसी के चलते इन दिनों ये खबरें काफी वायरल हो रही है की सरकार एक बार फिर से 1000 रूपए के नोट को जारी कर सकती हां l इसके लिए क्या है सरकार का प्लान, आइये जानते हैं 
 | 
rbi news

HR Breaking News, New Delhi : भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने शुक्रवार को अपडेट दिया था कि पिछले साल  30 सितंबर तक 2000 रुपये के 87 फीसदी नोट वापस आ गए थे, लेकिन अभी भी 10 हजार करोड़ रुपये के नोट बाजार में चल रहे हैं. आरबीआई के इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया (social media) पर सवाल उठने लगे कि क्या 1000 रुपये का नोट बाजार में वापस आ रहा है और क्या इसे दोबारा देखा जा सकता है? 

Paytm के बाद RBI ने इस बैंक की निकाली अकड़, ठोका तगड़ा जुर्माना

 2000 के नोट बंद (2000 rupee note news) कर देने के बाद अब देश में सबसे बड़ी करेंसी 500 का नोट है और इसके बाद से ही लोग सरकार से 1000 रूपए के नोटों को जारी करने की डिमांड कररहे हैं l  इसको लेकर आए दिन social media पर तरह तरह की खबरें आती रहती है और आरबीआई (reserve Bank of India) ने इन खबरों का जवाब देते हुए क्लियर कर दिया है की 1000 रुपये का नोट लाने के किसी भी तरह के प्लान में नहीं है और न ही 1000 रुपये का कोई नया नोट जारी करने के बारे में सोच रहा है. एएनआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि 1000 रुपये को फिर से लाने का आरबीआई का कोई प्लान नहीं है. 

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने अपने एक बयान में कहा था कि मार्केट में कैश फ्लो को बनाए रखने के लिए सरकार ने 500 रुपये के पर्याप्त नोट की छपाई की है, ताकि लोगों को कैश संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं डिजिटल पेमेंट के उपयोग से लोगों के बीच कैश की आवश्यकता कम हुई है. ऐसे में आरबीआई का कहना है कि 1000 रुपये के नोट लाने की कोई जरूरत नहीं है. आरबीआई ने लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है. 

500 रूपए का नया नोट हुआ जारी, हटाई गई महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर! जानिये क्या है सच


2016 में हुई थी demonetization 
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2016 में नोटबंदी करके 1000 रुपये और पुराने 500 रुपये के नोट को बंद कर दिया था और उसकी जगह पर नए 500 रुपये के नोट और 2000 रुपये के नोट जारी किए थे. हालांकि अब सरकार ने 2000 रुपये के नोट को भी वापस ले लिया है. बैंकों में 2000 रुपये के नोट जमा करने और एक्सचेंज कराने की डेडलाइन समाप्त हो चुकी है. 

यहां से अभी भी बदले जा सकते हैं 2000 रुपये के नोट 
हालांंकि अभी आप आरबीआई के कार्यालयों में 2000 रुपये के नोट को बदल और जमा करा सकते हैं. देश में आरबीआई के कुल 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जहां से 2000 रुपये का बैंक नोट बदलवा सकते हैं.