home page

UP के 2 जिलों के बीच बनाया जाएगा 112 किलोमीटर का हाईवे, 68 गांवों की बदलेगी तस्वीर

हमीरपुर जिले में कानपुर से कबरई तक फोरलेन बनाने के लिए अब एनएचआई की अब भूमि अधिग्रहण करने की तैयारी है। 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 112 किमी लम्बे हाइवे के लिए प्रस्तावित भूमि में नए निर्माण कार्य और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने को एनएचआई ने पत्र लिखा है जिसे लेकर यहां प्रशासन ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए है। फोरलेन हाइवे कानपुर, फतेहपुर व हमीरपुर समेत चार जिलों के 68 गांवों से होकर निकलेगा। आने वाले समय में इन गांवों की तस्वीर भी बदल जाएगी। आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 
 | 
UP के 2 जिलों के बीच बनाया जाएगा 112 किलोमीटर का हाईवे, 68 गांवों की बदलेगी तस्वीर
,,

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  उत्तर प्रदेश में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 में 112 किमी लम्बे फोरलेन बनाने के लिए अब भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। फोरलेन हाइवे कानपुर, हमीरपुर समेत चार जिलों के 68 गांवों से होकर निकलेगा। जिससे आने वाले समय में इन गांवों की तस्वीर भी बदलेगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश को जोडऩे वाला कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 खूनी हाइवे के नाम से विख्यात है। जहां आए दिन खूनी हादसे में लोगों की मौतें होती है। इस साल अभी तक इस नेशनल हाइवे में ढाई सौ से ज्यादा लोगों की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है जबकि पांच सौ अधिक लोग घायल भी हुए है। पिछले दस साल में ही करीब एक हजार लोगों की जानें हाइवे में गई है। हाइवे को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर यहां व्यापारियों और समाजसेवियों ने लगातार प्रदर्शन किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने SBI के खिलाफ दिया बड़ा फैसला

यहां के सांसद पीएस चंदेल ने भी हाइवे को फोरलेन बनाने के लिए लोकसभा में मुद्दा रखा था। बताते है कि कानपुर-सागर नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने को लेकर कुछ माह पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगी थी। प्राधिकरण ने भी अपनी रिपोर्ट में इस नेशनल हाइवे के समानांतरण फोरलेन बनाने का प्रोजेक्ट भेजा था। जिस पर प्राधिकरण की भूमि अधिग्रहण समिति मंजूरी भी दे चुकी है।

3700 करोड़ की लागत से फोरलेन बनाने की अब तैयारी


कानपुर के रमईपुर से महोबा के कबरई तक 3700 करोड़ की लागत से 112 किमी लम्बे नेशनल हाइवे के समानांतरण फोरलेन फोरलेन बनाया जाएगा। जिससे कानपुर से भोपाल तक आवागमन बड़ा ही सुगम हो जाएगा। बताते है कि 112 किमी लम्बे हाइवे कानपुर, फतेहपुर व हमीरपुर समेत चार जिलों की आधा दर्जन तहसीलों के पांच दर्जन से अधिक गांवों से होकर निकलेगा। ये हाइवे बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे पार करते हुए कबरई तक निकलेगा।

फोरलेन हाइवे बनने से 68 गांवों की बदलेगी तस्वीर


बताते है कि चार जिलों के 68 गांवों से ये प्रस्तावित फोरलेन हाइवे गुजरेगा। इसमें हमीरपुर जिले के ही 25 गांव के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। जबकि कानपुर, फतेहपुर, महोबा व हमीरपुर के 68 गांवों की आने वाले समय में तस्वीर भी बदलेगी। एनएचआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला के मुताबिक फोरलेन हाइवे बनाने के लिए अधिग्रहण की कार्रवाई को लेकर हमीरपुर डीएम को पत्र लिखा जा चुका है।

पुरानी पेंशन योजना को लेकर केंद्र ने UP सरकार को भेजा लेटर

प्रस्तावित फोरलेन हाइवे में नहीं होंगे कोई भी निर्माण कार्य


कानपुर से कबरई तक फोरलेन हाइवे बनाने के लिए अब भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की गई है। परियोजना निदेशक का कहना है कि प्रस्तावित भूमि पर नए निर्माण कार्य व पौध रोपण रुकवाने के लिए चिट्ठी लिखी गई है। इधर एडीएम रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि एनएचआई ने जो पत्र लिखकर अनुरोध किया था उसे लेकर यहां हमीरपुर व मौदहा के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है।

News Hub