UP में बनेगा 112 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन हाईवे, 96 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी
UP news : उत्तर प्रदेश में अब अधिकतर शहरों को एक्सप्रेसवे और हाईवे के जरिये कनेक्ट किया जा चुका है। कुछेक इलाके अभी सड़क कनेक्टिविटी से दूर हैं, इसके लिए भी सरकार व एनएचएआई (NHAI) लगातार काम कर रही है। अब उत्तर प्रदेश (UP green highway news) में 112 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन हाईवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए करीब 96 गांवो की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। खबर में जानिये इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
HR Breaking News - (UP news) कई एक्सप्रेसवे और हाईवे के कारण उत्तर प्रदेश कनेक्टिविटी के मामले में अन्य राज्यों से आगे निकल गया है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे हैं। अब यहां एक और ग्रीन हाईवे (new highway in UP) बनाया जा रहा है।
ये नया हाईवे 112 किलोमीटर लंबा होगा और इसके लिए 96 गांवों की जमीन अधिग्रहीत (highway land acquisition rules) की जाएगी। इस हाईवे को बनाने के लिए तमाम प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके बनते ही प्रदेश में रोजगार के नए अवसर बढेंगे और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी हरी झंडी-
उत्तर प्रदेश में जल्द ही कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे (Kanpur-Kabarai Green Highway) का निर्माण किया जाएगा। इसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी स्वीकृति दे चुके हैं। इसके लिए अब रूपरेखा तैयार की जा रही है, जल्द ही इस योजना को असल रूप दिया जाएगा। फिलहाल कानपुर-सागर मार्ग (Kanpur-Sagar Road) पर वाहनों का दबाव काफी ज्यादा है। कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे बनने के बाद यह कम हो जाएगा।
प्रस्तावित मार्ग का हो चुका निरीक्षण -
सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) के प्रशासनिक सदस्य भी इस हाईवे के लिए प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। इसके साथ ही इस ग्रीन हाईवे (UP green highway) को लेकर उच्च स्तर पर बैठक भी हो चुकी हैं। मार्च 2025 में राष्ट्रीय योजना समूह (NPG) ने भी इस हाईवे को प्राथमिक स्वीकृति दी है। अब विस्तृत रिपोर्ट बनाकर मंत्रालय को भेजी गई है।
फोरलेन होगा यह नया हाईवे-
उत्तर प्रदेश (UP news) का यह नया 4 लेन ग्रीन हाईवे (UP Green Highway) कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में कनेक्ट करेगा। यह ग्रीन हाईवे 112 किलोमीटर लंबा होगा, जो कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के 96 गांवों से होकर गुजरेगा।
केंद्र सरकार ने 4 साल पहले बनाया था प्लान -
कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे बनाने के लिए नेशनल प्लानिंग ग्रुप (NPG) की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। इसे सामान्य तौर पर नहीं बल्कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) की तर्ज पर बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने लगभग 4 साल पहले इस हाइवे को निकालने का प्लान बनाया था। इसे कानपुर-सागर नेशनल हाइवे (Kanpur-Sagar National Highway) के समानांतर कबरई तक बनाने का फैसला लिया था।
बजट के लिए भेजी गई है रिपोर्ट -
अब इस नए ग्रीन हाईवे (green highway) को लेकर NHAI के अधिकारियों को उम्मीद है कि बजट व डीपीआर सहित इसे बनाने के लिए भेजी गई रिपोर्ट पर जल्द मुहर लगेगी और काम को आगे बढ़ाया जाएगा।
यहां से गुजरेगा हाईवे, भू मालिकों की मौज-
ग्रीन हाईवे को सामान्यत ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए बनाया जाता है। यह नया ग्रीन हाईवे (new greenfield highway in UP) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, कानपुर, फतेहपुर और महोबा जिलों के कई गांवों से होता हुआ कई ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगा। यहां पर जमीन के रेटों (property rates in UP) में तगड़ी बढ़ौतरी की संभावनाएं हैं, इससे भूमालिकों की मौज होने वाली है।
यूपी में अभी संचालित एक्सप्रेस वे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे : 25 किलोमीटर
यमुना एक्सप्रेसवे : 165 किलोमीटर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे : 300 किलोमीटर
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे : 296 किलोमीटर
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे : 96 किलोमीटर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे : 341 किलोमीटर
