home page

UP News : यूपी में बनेगा 112 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, करीब 4000 करोड़ की आएगी लागत

Green Highway in UP : उत्तर प्रदेश में उन्नति कार्य प्रगति पर है। योगी सरकार कई तरह के हाइवे का र्निमाण करा रही है। योगी सरकार यूपी में 112 किलोमीटर तक की लंबाई वाला नया हाइवे (UP New highway project) बनाने जा रही हैं। इस हाइवे को बनाने में लगभग 4000 करोड रुपये की लागत आने वाली है। इसकी वजह से यूपी के कई लोगों को रोजगार भी मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP News : यूपी में बनेगा 112 किलोमीटर लंबा नया हाईवे, करीब 4000 करोड़ की आएगी लागत

HR Breaking News - (Highway in UP)। उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए यहां पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। भारत देश में सबसे ज्यादा हाइवे और एक्सप्रेसवे (new expressway in UP) वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। फिलहाल प्रदेश में 7 संचालित एक्सप्रेसवे हैं जिन पर वाहन रफ्तार भरते हैं और पांच एक्सप्रेसवे ऐसे है जो अभी कार्य प्रगति में हैं।

इसी बीच योगी सरकार (Yogi sarkar) ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। यूपी में 112 किलोमीटर का लंबा नया हाइवे बनने जा रहा है। इस हाइवे को डेवलेप करने पर लगभग 4000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस हाइवे के बनने से यूपी वालों का सफर आसान होगा और व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होगी। 


इस हाइवे का होगा निर्माण-


कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे की डीपीआर और बजट स्वीकृति का इंतजार कर रही है। 112 किलोमीटर (Kanpur-Kabarai Green Highway Length) लंबा फोरलेन हाईवे 4000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली है। यह कानपुर फतेहपुर हमीरपुर और महोबा के 96 गांवों से गुजरने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आदेश के बाद इसकी रूपरेखा तैयार हुई। एनएचएआइ (NHAI latest update) को 25 जून तक डीपीआर स्वीकृति की संभावना है जिसकी वजह से कानपुर-सागर मार्ग पर बोझ कम होने वाला है।                       

एनपीजी ने दे दी स्वीकृति-


मार्च माह में कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे (Kanpur-Kabarai Green Highway) के निर्माण को लेकर एनपीजी (नेशनल प्लानिंग ग्रुप) ने स्वीकृति दे दी थी। कानपुर से कबरई तक बनने वाले फोरलेन ग्रीन हाईवे प्रोजेक्ट 112 किलोमीटर लंबा होने वाला है। इसके निर्माण (Kanpur-Kabarai Green Highway Budget) में लगभग 4000 करोड़ रुपये बजट खर्च का पुर्वानुमान लगाया जा रहा है। 

96 गांव को जोड़ेगा ये नया हाईवे-


केंद्रीय परिवहन सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आदेश के बाद इस ग्रीन हाईवे (Latest Update on green highway) के निर्माण की रूपरेखा तैयार होने लगी है। ग्रीन हाईवे फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर नगर और महोबा जिले के 96 गांव को जोड़ेगा।

ट्रैफिक जाम भी होगा कम-


इस हाईवे के बनने के बाद कानपुर-सागर मार्ग (Kanpur-Sagar Road) पर ट्रैफिक जाम कम होगा। ग्रीन हाइवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की तरह ही बनने वाला है। केंद्र सरकार ने कानपुर-सागर नेशनल हाइवे (Kanpur-Sagar National Highway) को वर्ष 2021 में समानांतर महोबा जिले के कबरई तक ग्रीन हाइवे बनाने का फैसला लिया था।

एनएचएआइ ने दी जानकारी-


एनएचएआइ के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह सड़क परिवहन मंत्रालय (UP Ministry of Road Transport) के प्रशासनिक सदस्य विशाल चौहान झांसी जाते समय प्रस्तावित हाईवे की समीक्षा करने के साथ ही निरीक्षण किया था। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। डीपीआर के साथ ही बजट (Budget for green highway in UP) स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

जानिये क्या होता है ग्रीन हाईवे-


नए ग्रामीण क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए ग्रीन हाइवे (Green Highway kya h) बनाया जाता है। इसके लिए जो इलाके हाइवे से कनेक्ट नहीं है, उनका मुख्य रूप से चयन होगा। ग्रीन हाईवे बनाने का मकसद घनी आबादी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़कर विकसित (Green Highway in UP) करने का रहेगा। इससे लोगों का सफर तो आसान होगा ही, इसके साथ ही प्रदेश में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में सुधार होगा।

News Hub