home page

Delhi NCR Metro : एनसीआर के बनेगा 11.56 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर, 8 स्टेशन प्रस्तावित

Delhi NCR Metro : आरामदायक सफर के लिए जानी जाने वाली मेट्रो का अब और विस्तार किया जाएगा। दिल्ली एनसीआर में मेट्रो के विस्तार में 8 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। 11.56 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। एनसीआर के लोगों को यह है कॉरिडोर बनने से काफी लाभ होगा। इसको लेकर कार्य तेजी पर चल पड़ा है। 

 | 
Delhi NCR Metro : एनसीआर के बनेगा 11.56 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कॉरिडोर, 8 स्टेशन प्रस्तावित

HR Breaking News (Delhi NCR Metro) दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। मेट्रो के विस्तार में नए-नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब 8 नए मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हुए हैं। 11 किलोमीटर से लंबी नई लाइन (New Metro Line) पर नया स्टेशन बनाया जाएगा। इस नए स्टेशन पर लाखों यात्रियों को आने-जाने में आसानी होगी।

 


 
5 साल पहले तैयार की गई डीपीआर 
 

इस नए रूट को अब फाइनल कर दिया गया है। इसकी डीपीआर 5 साल पहले तैयार हो चुकी है। डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार होने के बाद केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। मेट्रो के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 

 

 


कनेक्टिविटी होगी मजबूत 
 

8 मेट्रो स्टेशन (8 metro station) से कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। शहरी और गांव के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। आसपास के लोग जो बस में सफर करते हैं, उन्हें ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से राहत मिलेगी। गाड़ी वालों को भी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और सड़क पर वहान कम होंगे। जिससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। 

 

नोएडा में बनेंगे नए मेट्रो स्टेशन 
 

नोएडा में मेट्रो यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। योजना को केंद्र सरकार के आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इस परियोजना पर 2254.35 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा

क्या कहते हैं अधिकारी
 

गुरुवार को एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कॉरिडोर की उपयोगिता, यात्री संभावनाएं और आर्थिक व तकनीकी पहलुओं को प्रस्तुत किया। मंत्रालय की ओर से सकारात्मक रुख के आधार पर संभावना जताई गई। इसमें अगले सप्ताह में मंजूरी संबंधी पत्र मिल सकता है। 

यह होंगे स्टेशन 
 

बॉटेनिकल गार्डन (New metro station Noida) से सेक्टर-142 तक बनने वाला यह मेट्रो कॉरिडोर कुल 11.56 किलोमीटर लंबा ब बनाया जाएगा। इसमें कुल 8 स्टेशन प्रस्तावित हैं। जोकि  बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर-142 हैं। 1 लाख से 1.25 लाख यात्रियों के रुट का लाभ मिलेगा।

इंटरकनेक्टिविटी को भी करेगा मजबूत
 

नोएडा (Noida Metro) के भीतरी क्षेत्रों को मेट्रो से जोड़ने के साथ साथ यह बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन के माध्यम से ब्लू लाइन (दिल्ली मेट्रो) और एक्वा लाइन को भी बेहतर इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करेगा।