home page

उत्तर प्रदेश सहित भारत के 10 राज्यों में बनेंगे 12 नए शहर, 28 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये मंजूर

UP News :यूपी में लगातार प्रगति कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर लगातार नए नए शहरों का निर्माण हो रहा है। अब यूपी के साथ साथ देश के 10 अन्य राज्यों में भी 12 नए शहर (New city in india) का निर्माण होने वाला है। इसके लिए आने वाली लागत के बारे में बात करें तो ये 28  हजार करोड़ रुपये तक की रहने वाली है। खबर में जानिये इस बार में पूरी जानकारी। 

 | 
उत्तर प्रदेश सहित भारत के 10 राज्यों में बनेंगे 12 नए शहर, 28 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये मंजूर

HR Breaking News (New city)। भारत एक विकासशील देश हैं। यहां पर लगातार नए नए शहरों का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश के 10 राज्यों में 12 नए शहर का निर्माण होने वाला है। इन शहरों (New city News) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है।

 

वहीं नये शहरों के निर्माण होने की वजह से रियल एसटेट में भी बूम देखने को मिलगा, इसके अलावा रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। 

 


केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

भारत देश को 12 नए औद्योगिक शहर की सौगात मिलने वाली है। इन 12 शहरों को भारत के 10 राज्यों में बसाया जाने वाला है। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet News) ने बुधवार को इसके लिए 28,602 करोड़ रुपये तक की मंजूर प्रदान कर दी थी।

घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस अहम फैसले की जानकारी दी।

इन राज्यों में बसेंगे नए शहर

ये नए शहर उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा एवं प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश (New city in Andhra Pradesh) के ओर्वकल एवं कोपर्थी और राजस्थान के जोधपुर-पाली में स्थित होने वाले हैं।
 


स्मार्ट सिटी का होगा विकास

इन शहरों को वैश्विक मानकों के नए स्मार्ट शहरों (new smart cities) के रूप में विकसित किया जा रहा है। ये शहर उन्नत बुनियादी ढांचे से लैस होने वाले हैं जोकि टिकाऊ और कुशल औद्योगिक संचालन का समर्थन करने वाले हैं।

औद्योगिक क्षेत्र और शहरों को मिलेगा मजबूत नेटवर्क

इन औद्योगिक शहरों की परिकल्पना छह प्रमुख गलियारों के करीब रणनीतिक रूप से की गई है। ये परियोजनाएं भारत की विनिर्माण क्षमताओं और आर्थिक वृद्धि (new smart cities in india) को रफ्तार देने में एक महत्वपूर्ण पहल रहने वाली है। यह कदम देश के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने वाला है। इसकी वजह से  औद्योगिक क्षेत्र एवं शहरों का एक मजबूत नेटवर्क मिलने वाला है, जोकि आर्थिक वृद्धि और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा।

शहर बनने से होंगे ये लाभ्ये फायदे होंगे

शहर का निर्माण होने की वजह से 10 लाख प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।

30 लाख अप्रत्यक्ष नौकरियां मिलेंगी

1.52 लाख करोड़ रुपये की निवेश क्षमता पैदा होगी

आने वाले समय में इतनी होगी शहरों की संख्या

देश में 12 नए औद्योगिक शहरों की स्थापना की घोषणा के साथ इस तरह के शहरों की कुल संख्या 20 हो जाएगी। इस तरह के आठ औद्योगिक शहर पहले से ही कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में रहने वाले हैं। 

चार शहरों- धोलेरा (Gujrat news), ऑरिक (महाराष्ट्र), विक्रम उद्योगपुरी (मध्य प्रदेश) और कृष्णपट्टनम (आंध्र प्रदेश) में उद्योगों के लिए भूमि आवंटन का कार्य चल रहा है। इसके अलावा अन्य चार शहरों में भी सरकार का विशेष उद्देश्य वाहन (SPV News) सड़क संपर्क, पानी और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया में है।