home page

UP News : यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरेगा 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, DPR तैयार करने का काम शुरू

UP Expressway : उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। ऐसे में प्रदेश में बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए योगी सरकार एक के बाद एक नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बना रही है। फिलहाल प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। अब यूपी में 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे पांच जिलों को जोड़ेगा। 

 | 
UP News : यूपी के 5 जिलों से होकर गुजरेगा 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, DPR तैयार करने का काम शुरू

HR Breaking News - (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश को हर जिले के साथ कनेक्ट करने के लिए योगी सरकार नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कर रही है। वहीं, पुराने एक्सप्रेसवे और सड़कों की मरम्मत भी की जा रही है। हाल ही में सरकार ने प्रदेश में एक और नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) बनाने की एलान किया है। दरअसल, वाराणसी से प्रयागराज के बीच ट्रैफिक को कम करने के लिए नया हाईवे बनाया जाएगा। 

मौजूदा समय में 6 लेन सड़क पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिससे यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है और यात्रा में अधिक समय भी लग रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना (Greenfield New Expressway) तैयार करने का आदेश दिया है। 

बनेगा 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेस-वे - 

बता दें कि वाराणसी से मीरजापुर होते हुए प्रयागराज तक गंगा नदी के किनारे नया एक्सप्रेसव (Varanasi New Expressway) बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 160 किलोमीटर होगी। इस परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। अभी तक इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिसमें यह तय किया जाएगा कि सड़क को 2 लेन या फिर 4 लेन बनाई जाएगी। 

DPR तैयार होने में लगेगा इतना समय - 

NHAI आधुनिक उपकरणों जैसे सिमुलेशन सॉफ्टवेयर, GPS, जीआईएस (GIS) और थियोडोलाइट का उपयोग कर सड़क की एलाइनमेंट तय कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि एक साल में DPR को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। ट्रैफिक लोड, भूखंडों की प्रकृति, क्षेत्रफल और लोगों की आवाजाही की इच्छा जैसे बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए सड़क को बनाया जाएगा। 


मल्टीमॉडल टर्मिनल से जोड़ने की तैयारी - 

NHAI के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. आर्या ने बताया कि मंत्रालय ने पूरी रिपोर्ट मांगी है और इसपर तेजी से काम चल रहा है। इस परियोजना को रामनगर स्थित मल्टीमॉडल टर्मिनल (multimodal terminal) से भी जोड़ने की संभावना है। इससे सड़क और जलमार्ग दोनों के संयोजन से परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी।


यूपी में बनाई जा रही है यह नया एक्सप्रेसवे (new expressway) चार जिलों से होकर गुजरेगा। इसमें प्रदेश के चार प्रमुख जिले – वाराणसी, मीरजापुर, भदोही और प्रयागराज शामिल है। इन जिलों के एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होने के बाद सैकड़ों गांवों और शहरी क्षेत्रों की भी सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके साथ ही आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी सुधार होगा। 


 

News Hub