home page

UP के 5 जिलों से होकर गुजरेगा 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, DPR का काम शुरू

new expressway : उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास करने के लिए योगी सरकार लगातार नए - नए एक्सप्रेसवे बनाने पर जोर दे रही है। अब उत्तर प्रदेश में एक और 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह नया एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 5 जिलों से होकर गुजरेगा। चलिए खबर में जानते हैं उत्तर प्रदेश में बनने वाले इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP के 5 जिलों से होकर गुजरेगा 160 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, DPR का काम शुरू

HR Breaking News : (NHAI News) सफर को आसान बनाने तथा दूसरे राज्यों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नए-नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब वाराणसी से प्रयागराज के बीच ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए एक और नया वैकल्पिक हाईवे बनाया जाएगा। वाराणसी से प्रयागराज के बीच मौजूदा 6 लाइन सड़क पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NHAI को ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना की तैयारी करने का निर्देश दिया है। 


ये नया एक्सप्रेसवे होगा 160 किलोमीटर लंबा 


उत्तर प्रदेश (new expressway) में बनाई जाने वाली इस नई सड़क की लंबाई करीब 160 किलोमीटर होगी, नई सड़क वाराणसी से मीरजापुर होते हुए प्रयागराज तक गंगा नदी के किनारे बनेगी। आपको बता दे की नई सड़क की इस परियोजना (new road project) DPR यानि डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। जिसके तहत परियोजना की व्यवहार्यता, जोखिम, लागत और संभावित लाभों का आकलन किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी तय किया जाएगा कि एक्सप्रेसवे को दो लेन बनाया जाए या चार लेन।

एक साल के अंदर पूरा हो सकता है DPR


एनएचएआई विभाग (UP New Expressway) आधुनिक उपकरणों जैसे सिमुलेशन सॉफ्टवेयर, GPS, GIS और थियोडोलाइट का उपयोग कर सड़क की एलाइनमेंट तय कर रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक साल के अंदर DPR को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। ट्रैफिक लोड, भूखंडों की प्रकृति, क्षेत्रफल और लोगों की आवाजाही की इच्छा जैसे बिंदुओं पर गहराई से अध्ययन किया जा रहा है।

मल्टीमॉडल टर्मिनल से जोड़ने का भी प्लान


एनएचएआई विभाग (NHAI Department) के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी का कहना है कि मंत्रालय द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और काम तेजी से चल रहा है। इस नए एक्सप्रेसवे को रामनगर स्थित मल्टीमॉडल टर्मिनल से भी जोड़ने का भी प्लान किया जा रहा है। जिसकी वजह से सड़क एवं जलमार्ग दोनों के संयोजन से परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी।


उत्तर प्रदेश (UP News) में बनाई जाने वाली ये नई सड़क प्रदेश के चार प्रमुख जिलों भदोही, मीरजापुर, वाराणसी और प्रयागराज के कई गांवों एवं शहरी इलाकों के लिए विकास के नए रास्ते का दरवाजा खोल सकती है।