home page

UP में बनेंगे 2063 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेसवे, 20000 करोड़ की आएगी लागत

UP - भारत में सड़कों का तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश (UP) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में यूपी में छह एक्सप्रेसवे (expressway) पूरी तरह से चालू हैं, जबकि छह का निर्माण चल रहा है। अब सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत से और एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है-
 | 
UP में बनेंगे 2063 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेसवे, 20000 करोड़ की आएगी लागत

 HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) भारत में सड़कों का तेजी से विकास हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश (UP) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्तमान में यूपी में छह एक्सप्रेसवे (expressway) पूरी तरह से चालू हैं, जबकि छह का निर्माण चल रहा है। अब सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये की लागत से नौ और एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी है। इन नई परियोजनाओं के पूरा होने पर, उत्तर प्रदेश में कुल 21 एक्सप्रेसवे हो जाएंगे, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

सरकार द्वारा प्रस्तावित एक्सप्रेस वे की बात करें तो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra-Lucknow Expressway) से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक बढ़ाने के लिए 49.96 किमी लंबा लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसी तरह गंगा एक्सप्रेस वे (ganga expressway) को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस तक जोड़ने के लिए 90.84 किमी लंबा फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे प्रस्तावित किया गया है।

अगले पांच साल में तैयार होगा एक्सप्रेस वे-

जेवर लिंक एक्सप्रेसवे (Jewar Link Expressway), जो 74.30 किमी लंबा है, यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna exxpressway) को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा।  इसके अतिरिक्त, 120 किमी लंबा मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे (Meerut-Haridwar Link Expressway) यूपी की सीमा तक बनाया जाएगा। विंध्य एक्सप्रेसवे (320 किमी) के निर्माण का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इसके अलावा, चित्रकूट से रीवा तक 70 किमी का और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी का लंबा एक्सप्रेसवे भी बनाया जाएगा। ये सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश के सड़क नेटवर्क को मजबूत करेंगी।

इसके अलावा गोरखपुर से शामली तक 700 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। इन सभी नौ एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 2063 किमी है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ की लागत आने वाली है।

एक्सप्रेस वे के रूप में यूपी ने अपनी एक अलग-पहचान बना ली है। प्रदेश में निर्माणाधीन 6 एक्सप्रेस वे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई तैयार कर रहा है। जबकि प्रस्तावित नौ एक्सप्रेस वे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई द्वारा तैयार किया जाएगा। इन सभी एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद प्रदेश में कुल एक्सप्रेस वे की लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगा। हालांकि इसके बनने में पांच वर्ष का समय लगेगा।

क्रम संख्या प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे-

1. लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे (49.96 किमी)

2. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेस-वे (90.84 किमी)

3. जेवर लिंक एक्सप्रेस-वे (74.30 किमी)

4. मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस-वे (120 किमी)

5. विन्ध्य एक्सप्रेस-वे (320 किमी)

6. चित्रकूट-रीवा लिंक एक्सप्रेस-वे (70 किमी)

7. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (519 किमी)

8. गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे (700 किमी)

9. झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे (118.90 किमी)