home page

UP की 23 सड़कें नेशनल हाईवे घोषित, अब होंगी चकाचक

UP News - हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रदेश की 23 सड़कों को नई नेशनल हाइवे बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। नेशनल हाइवे बनने के बाद इन सड़कों में काफी सुधार हो जाएगा...
 
 | 
UP की 23 सड़कें नेशनल हाईवे घोषित, अब होंगी चकाचक

HR Breaking News, Digital Desk- राज्य सरकार को प्रदेश में बेहतर सड़कों का जाल बिछाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। केंद्र सरकार ने प्रदेश की 23 सड़कों को नई नेशनल हाइवे बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। चेयरमैन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इन सड़कों के विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) बनाने को कहा गया है।

यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी है। कहा है कि नेशनल हाइवे घोषित की गई 23 सड़कों में प्रदेश के स्टेट हाइवे तथा अन्य सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों की कुल लंबाई 1826 किलोमीटर के करीब है। नेशनल हाइवे बन जाने पर इन सड़कों में काफी सुधार हो जाएगा।

ये सड़कें घोषित हुई हैं नेशनल हाइवे-

1-इटावा-मैनपुरी-कुरावली रोड (73 किमी.)

2-अलीगढ़-रामघाट रोड (51 किमी.)

3-लखनऊ-बलिया रोड (120 किमी.)

4-गाजीपुर-आजमगढ़ रोड (54 किमी.)

5-इलाहाबाद गोरखपुर रोड (68 किमी.)

6-बदायूं-बिजनौर रोड (66 किमी.)

7- मेरठ-बदायूं रोड (65 किमी.)

8-हंडिया-फूलपुर-सोरांव-कल्याणपुर-कटरा गुलाब सिंह-डेरवां लालगंज अजहरा रोड (98 किमी.)

9-जगदीशपुर-गौरीगंज-अथेहा-लालगंज-अजहरा-अलापुर-लेहंदरी घाट-सैनी सिराथू-मंझीहानपुर रोड (134 किमी.)

10-उतरौला-फैजाबाद-इलाहाबाद (85 किमी.)

11-बलरामपुर-उतरौला-बेवा चरवाहा रोड (पीलीभीत-बस्ती रोड) (49 किमी.)

12-इराइच-गुरसराय-मउरानीपुर (71 किमी.)

13-कटरा-बिल्हौर हाइवे (एमडीआर-25) पर बिलग्राम-हरपालपुर-राजेपुर-बदायूं-मुरादाबाद (230 किमी.)

14-लखनऊ-बांगरमऊ, बिल्हौर मोहन रोड (92 किमी.)

15-बहराइच-सीतापुर रोड (94 किमी.)

16-बुलंदशहर-सयाना-गढ़ रोड (50 किमी.)

17-गजूरनाला-चांदपुर-नूरपुर-धामपुर (74 किमी.)

18-कोतवाली-नेथौर-नूरपुर-अमरोहा जोया रोड (74 किमी.)

19-बिजनौर-मंडवार-मंडावली रोड (39 किमी.)

20-मथुरा-गोवर्धन डींग-भरतपुर रोड से आगरा-जयपुर रोड (एनएच रोड) (26 किमी.)

21-मथुरा-गोवर्धन सोंख-गुनसारा रोड से भरतपुर-आगरा-जयपुर रोड (33 किमी.)

22-भरतगंज-प्रतापपुर मार्ग (101 किमी.)

23-बस्ती-डुमरियागंज-धेबरूआ रोड (79 किमी.)