home page

UP में 244 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का किया जाएगा दोहरीकरण, सर्वे का काम शुरू

UP News : यूपी सरकार की तरफ से अपने प्रदेश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे तथा रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में अब 244 किलोमीटर लंबी रेल मार्ग का दोहरीकरण किया जाएगा, जिसके सर्वे का काम शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि रेलवे मार्ग के इस दोहरीकरण से लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है।
 | 
UP में 244 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का किया जाएगा दोहरीकरण, सर्वे का काम शुरू

HR Breaking News : (UP Government) यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए देश भर में रेलवे का विस्तार काफी तेजी से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब 244 किलोमीटर लंबी रेल मार्ग का दोहरीकरण किया जाएगा। जी हां, कानपुर कासगंज रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए ड्रोन सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। सर्वे करने वाली कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा फतेहगढ़ से फर्रुखाबाद रेलवे लाइन (UP Railway News) के ऊपर ड्रोन उड़ाया गया। 

 

मकान मालिकों के बीच डर का माहौल 


आपको बता दे की रेलवे बोर्ड द्वारा कानपुर कासगंज के बीच तकरीबन 244 किलोमीटर लंबी बिछी रेलवे लाइन के दोहरीकरण आपको आज से लगभग 4 महीने पहले मंजूरी मिल गई थी। पिछले महीने DPR तैयार करने के लिए 5.82 करोड रुपए जारी किए गए थे।  इस रेलवे लाइन (railway line) के नजदीक में मकान मालिकों के लिए यह खबर चिंताजनक साबित हो रही है।    

  
सर्वे करने वाली कंपनियों के कर्मचारियों ने फतेहगढ़ भोलेपुर रेलवे क्राॅसिंग से ड्रोन उड़ाया, जिससे आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में आशंका (Drone survey of railway lines) फैल गई। दरअसल, रेल लाइन से सटकर बने 200 से अधिक मकानों में रहने वाले लोग पहले से ही दोहरीकरण के कारण अपने घरों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ड्रोन उड़ते देख उन्हें लगा कि शायद उनकी जमीन या घरों की रेकी की जा रही है।


ड्रोन के पायलट रोहित कुमार का कहना है कि वे 10 दिन पहले से कानपुर (Kanpur News) से सर्वे कर रहे हैं और कासगंज तक का काम पूरा करने में 15 दिन और लगेंगे। इस सर्वे से मैपिंग और लेबल समेत तकनीकी रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे विभागीय उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा। इससे आसपास की बस्ती की असलियत का पता चल जाएगा, जैसे मकानों की गिनती और दूरी आदि। 

 


व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा


मथुरा-कासगंज के बीच ड्रोन सर्वे पूरा होने के बाद अब कानपुर-कासगंज के बीच सर्वे शुरू हो गया है। रेल मार्ग का दोहरीकरण होने से जिले में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा (Promotion of business activities) मिलेगा और ट्रेन की सुविधा बढ़ेगी। कच्चा-पक्का माल लाने-ले जाने में आसानी होगी और जिले को फायदा होगा।