Delhi NCR में बिछाई जाएगी 26.463 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 21 नए स्टेशन
HR Breaking News : (Delhi NCR metro line) दिल्ली एनसीआर के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण 4 परियोजना के 26.463 किलोमीटर लंबी बिछाई जाने वाली नहीं मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी है। इस मेट्रो लाइन को बिछाने का यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में लिया गया है।
माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इस फैसले से दिल्ली और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच काफी अच्छी कनेक्टिविटी होगी। नई रेलवे लाइन के इस कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से तकरीबन 4 साल के अंदर इसका काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में तकरीबन 6230 करोड रुपए खर्च होंगे।
होगी अच्छी कनेक्टिविटी
इसे न्यू बस अड्डा यानी शहीद स्थल - रिठाला/रेड लाइन कॉरिडोर का विस्तार होगा। साथी राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, रोहिणी, बवाना के कई हिस्सों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इसको कॉरिडोर पर 21 स्टेशन बनाए जाएंगे तथा सभी स्टेशन एलिवेटेड (Elevated metro station) होंगे।
ये रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ने का काम करेगा। जिससे पूरे दिल्ली क्षेत्र में कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा।
21 मेट्रो स्टेशन होंगे शामिल
चरण-4 परियोजना का यह नया कोरिडोर एनसीआर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का विस्तार (Expansion of Delhi Metro network) करेगा। साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। रेड लाइन के इस विस्तार से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम रहेगा, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण कम होगा।
इस पूरे खंड में 21 स्टेशन शामिल होंगे। इस कॉरिडोर पर बनने वाले स्टेशन- रिठाला, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 3,4, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर होंगे।
यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो (Delhi NCR metro line) का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा। वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक संचालित होती है। अभी चरण-IV (3 Priority Corridors) के निर्माण का काम चल रहा है। जिसमें 65.202 किमी का रूट और 45 स्टेशन शामिल हैं।
अब तक 56% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसका काम मार्च 2026 तक पूरा हो सकता हैं। अलावा, 20.762 किलोमीटर वाले दो और कॉरिडोर को भी मंजूरी मिली है।
