home page

Hydrogen Train: इस रूट पर चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानिये कब से होगी शुरू

first hydrogen train : देश में सबसे बड़ा पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेलवे को माना जाता है। रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रेलवे की तरफ से नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही देश में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का संचालन किया जाएगा। चलिए खबर में जानते हैं कब से शुरू होगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन।
 | 
Hydrogen Train: इस रूट पर चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानिये कब से होगी शुरू

HR Breaking News : (India First Hydrogen Train) भारतीय रेलवे की तरफ से अपनी यात्रियों को हर एक अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। रेलवे यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) और लोअर म‍िड‍िल क्लास के लिए अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू करने के बाद अब रेलवे एक नई तरह की ट्रेन को पटरियों पर दौड़ाने वाला है।  


रेलवे की तरफ से देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन (first hydrogen powered train) की शुरुआत की जाएगी। देश की इस पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन की शुरुआत होने के बाद भारत, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस और चीन के बाद हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों का संचालन (operation of trains) करने वाला दुनिया का पांचवा देश भी बन जाएगा।

 

 

ट्रेन के रूट को लेकर भी अपडेट आया सामनें


केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स (पहले ट्विटर) पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीड‍ियो में ट्रेन की अंदर और बाहर से झलक दिखाई गई है। first hydrogen train के रूट को लेकर पहले ही फैसला क‍िया जा चुका है। 
देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन हरियाणा के जींद और सोनीपत के बीच चलाई जाएगी। रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव की तरफ से एक्‍स पोस्‍ट में ल‍िखा गया 'Bharat's First Hydrogen Train! Coming soon…'।

उनकी इस पोस्‍ट का यही मतलब न‍िकाला जा रहा है क‍ि रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) हाइड्रोजन ट्रेन के संचालन के ल‍िए तैयारी कर चुका है।
रेलवे मंत्रालय द्वारा उठाए गए इस कदम से देश पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर्टेशन की दिशा में आगे बढ़ेगा। रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव की तरफ से हाइड्रोजन ट्रेन को चलाने के ल‍िए तैयार की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया है। 


रेल मंत्री (Union Railway Minister) ने बताया क‍ि हाइड्रोजन तैयार करने, उसे स्‍टोर करने और ट्रेन में फि‍ल करने के लि‍ए एक खास जगह बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट में 10 करोड़ की लागत वाली पांच हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर बेस्‍ड टावर कार भी बनाई जाएगी। इनका इस्तेमाल मेंटीनेंस के लि‍ए किया जाएगा।

भारतीय रेलवे की हाइड्रोजन ट्रेन से जुड़ी जरूरी बातें-


भारतीय रेलवे के अनुसार (According to Indian Railways) यह नई ट्रेन दुनिया की सबसे पावरफुल और सबसे लंबी हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन होगी। इस ट्रेन में एक बार में 2,600 यात्री सफर कर सकेंगे।
रेलवे की तरफ से हाल ही में चेन्‍नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन के कोच का सफल ट्रायल पूरा क‍िया गया।


पिछलें महीनें रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने 'एक्स' (X) पर ट्रायल का एक वीडियो शेयर करते हुए 'भविष्य के लिए तैयार और टिकाऊ भारत' बनाने की दिशा में अहम कदम बताया गया था।


रेल मंत्री ने बताया था क‍ि भारत 1,200 हॉर्सपावर (HP) की हाइड्रोजन ट्रेन बना रहा है। इससे भारत हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों की टेक्‍न‍िक में दुनिया के द‍िग्‍गज देशों की ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हो जाएगा।


राज्यसभा में एक प्रश्‍न के जवाब में वैष्णव ने 'हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज' के तहत 35 हाइड्रोजन ट्रेनों का प्‍लान बताया। रेल मंत्री ने कहा कि एक ट्रेन की लागत करीब 80 करोड़ रुपये होगी। हेरिटेज व पहाड़ी रास्तों पर इसके इंफ्रा पर 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


भारतीय रेलवे ने पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत पहली हाइड्रोजन ट्रेन बनाने का काम शुरू क‍िया था। इसमें एक डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DEMU) रेक को हाइड्रोजन फ्यूल सेल के साथ बदलकर हाइड्रोजन ट्रेन में कनवर्ट क‍िया गया है।

सवाल: कब से चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन?


जवाब: पहली हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन अगस्‍त 2025 से होने की संभावना की जा रही है। अभी इस तरह की ट्रेन का संचालन दुन‍ियाभर के कुछ ही देशों में होता है।

सवाल: एक हाइड्रोजन ट्रेन को तैयार करने में क‍ितनी लागत आती है?


जवाब: एक हाइड्रोजन ट्रेन को तैयार करने में करीब 80 करोड़ रुपये की लागत आती है।

सवाल: अभी क‍िन-क‍िन देशों में हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन होता है?


जवाब: अभी जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन और चीन के बाद भारत पांचवां ऐसा देश होगा, जहां पर हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा। देश में सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा।