home page

MP में 3 सिस्टम एक्टिव, 71 किलोमीटर की स्पीड से हवा के साथ होगी बारिश

MP Weather Update - मई के महीने में जहां लोगों का गर्मी में बुरा हाल हुआ रहता था। वहीं इस बार लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में एमपी में 71 किलोमीटर की स्पीड से हवा के साथ तेज बारिश की संभावना है...
 
 | 
MP में 3 सिस्टम एक्टिव, 71 किलोमीटर की स्पीड से हवा के साथ होगी बारिश

HR Breaking News, Digital Desk- मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। आज उज्जैन में तेज आंधी चली। इससे महाकाल लोक की मूर्तियां गिर गईं। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं। उज्जैन में ही श्री सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा।

मौसम विभाग ने जारी किया था यलो अलर्ट-
मौसम विभाग ने उज्जैन समेत इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग में रविवार को तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा था कि 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

रायसेन में उड़ा टेंट-
रायसेन में आपदा मित्र प्रशिक्षण के दौरान अचानक चली आंधी से टेंट उड़ गया। वहीं, गुना में रविवार सुबह करीब 11 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। राघोगढ़ क्षेत्र के अहमदापुर में आंधी से बिजली के खंभे टूट गए। ट्रांसफार्मर गिर गया। मधुसूदनगढ़ में ओले गिरे। नर्मदापुरम, सागर, डिंडौरी, सीहोर, विदिशा में भी तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश होती रही। अशोकनगर में बूंदाबांदी हुई। भोपाल शहर में तेज हवा चली। बैरसिया में तेज बारिश हुई।

एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव-
मध्यप्रदेश में आज से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो गया है। नया सिस्टम भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों को भिगोएगा। तेज हवा भी चलेगी। सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में ओले गिर सकते हैं। प्रदेश के कई जिलों में हवा-आंधी की स्पीड 70Km प्रतिघंटा तक रह सकती है।

तीन सिस्टम पहले से एक्टिव-

प्रदेश में पहले से तीन सिस्टम एक्टिव हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। रविवार से चौथा नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इस कारण नमी है और दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है।

नौतपा का तीसरा दिन भी ठंडा-
मध्यप्रदेश में बदले मौसम ने 'नौतपा' के तेवर ठंडे कर दिए हैं। लगातार तीसरे दिन गर्मी का असर कम रहा। खंडवा में पारा 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी हिस्सों में 40 डिग्री से कम तापमान रहा। भोपाल में 39.6, इंदौर में 38.2, ग्वालियर में 37.1 और जबलपुर में तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला, मलाजखंड, खजुराहो, नरसिंहपुर और रतलाम में ही तापमान 40 डिग्री तक रहा। वहीं, पचमढ़ी में पारा सबसे कम 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मई का आखिरी सप्ताह ठंडा-
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है। मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर चल रहा है। मौजूदा सिस्टम की वजह से मौसम ठंडा है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे ही है, जबकि मई के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो ग्वालियर में पारा 47 और भोपाल में 46 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी शहर भी गर्म रहते हैं, लेकिन अबकी बार पारा 40 डिग्री के आसपास ही है।