UP की इस रेलवे लाइन पर बनेंगे 32 नए स्टेशन, 160 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
UP News - हाल ही में आई एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यूपी के इस रेलवे लाइन पर 32 नए स्टेशन बनाए जांएगे। जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। यह सभी रेल लाइनें 160 किमी प्रति घंटे ट्रेन चलने लायक बिछाई जा रही हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP) पूर्वोत्तर रेलवे की महत्वाकांक्षी खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना पांच जिलों, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच, को जोड़ेगी। 241.6 किमी लंबी यह लाइन 1148 हेक्टेयर भूमि पर बिछेगी। यह परियोजना इन पिछड़े क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करके और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देकर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी।
इस रेल लाइन का निर्माण कार्य तीन चरण में पूरा होगा। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54.40 किमी रेल लाइन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। वर्ष 2027 तक प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।
गोरखपुर-खलीलाबाद-श्रावस्ती नई रेल लाइन परियोजना (Gorakhpur-Khalilabad-Shravasti new railway line project) का काम तेजी से चल रहा है। इसके पहले चरण में, खलीलाबाद से बांसी तक 237 हेक्टेयर भूमि में से 203 हेक्टेयर का अधिग्रहण हो चुका है और निर्माण कार्य प्रगति पर है। शेष 34 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। दूसरे चरण में, बांसी से श्रावस्ती तक 115 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 569 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया
तीसरे चरण में श्रावास्ती से बहराइच तक 72.20 किमी रेल लाइन निर्माण के लिए 342 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। बहराइच जिले के सभी गांवों की भूमि के 20 ई का प्रकाशन हो चुका है। श्रावस्ती जनपद के इकौना व जमुनहा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों के 20 ए का प्रकाशन हो चुका है। रेलवे के स्पेशल प्रोजेक्ट में शामिल इस रेल लाइन के निर्माण की भी प्रक्रिया तेज हो गई है। निर्माण कार्यों के साथ भूमि का अधिग्रहण भी तेजी के साथ की जा रही है।
नई रेल लाइन पर बनेंगे 32 स्टेशन व चार जंक्शन-
खलीलाबाद- बहराइच नई रेल लाइन में कुल 32 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट स्टेशन होंगे। स्टेशनों में बहराइच, आजातपुर, धुंसवा बरडेहरा, हरिहरपुर, भिनगा, बिशुनपुर रामनगर, लक्ष्मनपुर, एकौना, श्रावस्ती, हसुवाडोल, झारखंडी, बलरामपुर, खगई जाेत, महेशबारी, श्रीदत्त गंज, कपऊशेरपुर, ऊतरौला, चिरकुटिहा परिमनिहा, बंजरहा, धनखरपुर, डुमरियागंज, टिकरिया, भागोभार, रमवापुर दूबे, बांसी, खेसरहा, पसाई, मेंहदावल, बखिरा, बघौली बाजार और खलीलाबाद शामिल हैं। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनाए जाएंगे। साथ ही इस रेल लाइन पर नौ ओवर ब्रिज तथा 132 अंडरपास बनाए जाएंगे।
160 की गति वाली बिछाई जा रही रेल लाइनें-
आनंदनगर-महराजगंज-घुघली (Anandnagar-Maharajganj-Ghughli) हो या सहजनवां-दोहरीघाट और खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन। रेल लाइन बिछने के साथ विद्युतीकरण भी होता रहेगा। यह सभी रेल लाइनें 160 किमी प्रति घंटे ट्रेन चलने लायक बिछाई जा रही हैं। ताकि, भविष्य में इन नई रेल लाइनों (new rail lines) पर भी वंदे भारत समेत अन्य गतिमान ट्रेनें भी चलाई जा सकें। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य लाइन बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा 425 किमी को 160 किमी की गति के लायक तैयार किया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे में अधिकतम 110 किमी की गति से ट्रेनें चल रही हैं।
2018 में कैबिनेट ने दी थी नई रेल लाइन को मंजूरी-
साल 2018 में, केंद्र सरकार (central government) की कैबिनेट ने खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन को मंज़ूरी दी थी। इस परियोजना के लिए ₹4,940 करोड़ का बजट आवंटित किया गया था। इस नई रेल लाइन (new raliway line) का शिलान्यास तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल ने 2 मार्च, 2019 को खलीलाबाद में किया था। यह रेल लाइन क्षेत्र के लिए एक महत्त्वपूर्ण विकास परियोजना थी।
