UP में बनेगा 380 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन 9 जिलों को होगा फायदा
UP News Expressway : देश के हर राज्य और जिले को कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार तेजी से हाईवे और एक्सप्रेसवे का विस्तार कर रही है। एक रिपोर्ट में पता चला है कि योगी सरकार यूपी में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान तैयार कर रही है। सरकार प्रदेश को एक्सप्रेसवे हब बनाने के पथ पर काम कर रही है।

HR Breaking News - (UP Expressway)। भारत देश के सार्वधिक एक्सप्रेसवे और हाईवे वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। इसके अलावा, सबसे लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (594 किमी.) भी यूपी में ही है। अब सरकार प्रदेश में इनकी संख्या बढ़ाने को लेकर कार्य कर रही है। बता दें कि इस समय यूपी में 7 एक्सप्रेसवे संचालित है जिनपर वाहन रफ्तार भर रहे हैं। इसके अलावा, 5 नए एक्सप्रेसवे (UP News Expressway ) का निर्माण जारी है। वहीं, एक रिपोर्ट में पता चला है कि सरकार यूपी में 9 नए एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है।
बनेगा 380 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे -
योगी सरकार ने प्रदेश वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। यूपी में 380 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Expressway) का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ग्रीन हाईवे पॉलिसी के तहत किया जा रहा है। बता दें कि 380 किलोमीटर लंबा यह आधुनिक हाईवे नोएडा (Noida), गाजियाबाद और कानपुर जैसे बड़े शहरों को आपस में जोड़ेगा।
5 घंटे में होगा 8 घंटे का सफर -
यह नया एक्सप्रेसवे बने से प्रदेशवासियों का सफर तो आसान होगा ही। इसके साथ ही यूपी की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। डीएनए इंडिया के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे (UP News Expressway Update) के तैयार होने पर गाजियाबाद और कानपुर के बीच का सफर 8 घंटे से घटकर महंज 5 घंटे का रह जाएगा।
इन 9 जिलों को जोड़ेगा नया एक्सप्रेसवे -
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे (Ghaziabad Kanpur Expressway) 9 जिलों से होकर गुजरेगा, जिनमें गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, उन्नाव और कानपुर शामिल होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इसका निर्माण काफी समय से चल रहा है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में पता चला है कि यह 2026 तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) के बनने से कई जिलों कों बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और हजारों लोगों की यात्रा आसान होगी। इसके साथ गाजियाबाद और कानपुर के बीच व्यापारिक गतिविधियां में भी सुधार होगा।
कैसा होगा एक्सप्रेसवे?
दरअसल, इस हाईवे (UP News Highway) को पहले 4 लेन बनाने की योजना तैयारी की गई थी, लेकिन भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक और शहर में जाम जैसी समस्या को दूर करने के लिए इसे 6 लेन बना गया। एक्सप्रेसवे का दक्षिणी छोर कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे, जबकि उत्तरी भाग राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से जोड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि इस एक्सप्रेसवे को नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट (Noida Jewar Airport) तक बढ़ाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो शहर से एयरपोर्ट तक पहुंचाना आसान होगा और प्रॉपर्टी कीमतों में उछाल आएगा।
इस मकसद से तैयार किया जा रहा नया एक्सप्रेसवे -
ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट (Greenfield Project) के रूप में तैयार किया जा रहा यह एक्सप्रेसवे सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर फोकस्ड है, जिसमें इको-फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन से लेकर स्मार्ट डिजाइन आदि चीजों का ध्यान रखाना जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे सिर्फ समय बचाने के मकसद से नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि नए अवसरों को खोलने के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे (UP Expressway News) के बनने से मौजूदा हाईवे और सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होगा। व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स में सुधार करेगा और रोज यात्रा करने वालों का सफर आसान होगा। प्रमुख इंडस्ट्रियल और कमर्शियल हब्स को जोड़कर गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे राज्य में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में सुधार होगा।