home page

UP में इस जगह बसाए जाएंगे दुबई को टक्कर देने वाले 5 नए शहर, इस दिन से शुरू होगा काम

UP New City : उत्तर प्रदेश की बढ़ती आबादी को बेहतर आवासीय सुविधाएं देने के लिए योगी सरकार एक के बाद एक नए शहर बसा रही है। अब सरकार ने प्रदेशवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। यूपी में पांच नए शहर बसाए जाएंगे जो दुबई को टक्कर देंगे। चलिए जानते हैं इनका निर्माण कार्य कब से शुरू होगा। 

 | 
UP में इस जगह बसाए जाएंगे दुबई को टक्कर देने वाले 5 नए शहर, इस दिन से शुरू होगा काम 

HR Breaking News - (UP New City Update)। उत्तर प्रदेश का नोएडा तेजी से विकसित हो रहा है। यह एक शहर ही नहीं रह गया है बल्कि एक विस्तारशील औद्योगिक हब बन चुका है। मेट्रो, मल्टीनेशनल कंपनियां और मेगा प्रोजेक्ट्स की इस शहर में भरमार है। 


अब नोएडा (noida new city) शहर का तेजी से विस्तार करने के लिए सरकार जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अब 5 नए शहर बसाने का मास्टर प्लान तैयार किया है। नई टाउनशिप (UP New Township) बसाने के बाद यह इलका न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का सबसे आकर्षक इकोनॉमिक जोन बन जाएगा। 

 

यहां बसाई जाएगी 5 अल्ट्रा-मॉडर्न टाउनशिप - 

 

सरकार ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida and Greater Noida) के आसपास पांच नए शहर बसाने का प्लान तैयार किया है। बता दें कि इस शहर को 56,000 हेक्टेयर पर डेवलेप किया जाएगा। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है कि इस प्रोजेक्ट को अगले 10 सालों में पूरा कर लिया जाएगा। 


नए शहरों (UP New City News) को बसाने का प्लान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के आसपास किया गया है। यहां से एक्सप्रेसवे भी गुजरता है जिसकी वजह से नए शहरों को मजबूत कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही यह एरिया प्रॉपर्टी निवेशकों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा। 

यूपी में बसाए जाएंगे पांच नए शहर - 


योगी सरकार ने नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (जेवर) के आसपास पांच नए शहर बसाने का जिम्मा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को दिया है। YEIDA नई टाउनशिप बसाने के लिए पहले जमीन का चयन करेगा। इसके बाद शहरों को डेवलेप करने के लिए खास खिंचा जाएगा।

बता दें की सभी शहर हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे। इन शहरों की सुविधाएं दुबई को टक्कर देंगी। पांच नए शहरों के नाम न्यू नोएडा (New Noida), हेरिटेज सिटी / राया अर्बन सेंटर (Heritage City), न्यू आगरा (New Agra), टप्पल-बाजना टाउनशिप (Tappal-Bajna), आईआईटीजीएन (IITGN) – ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप होंगे। 

इन शहरों में होगी ये खास सुविधाएं - 

न्यू नोएडा और IITGN – बनेंगे इंडस्ट्रियल हब, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से सीधे कनेक्टेड।
हेरिटेज सिटी – ब्रज संस्कृति और धार्मिक टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा।
न्यू आगरा – होगा ताज नगरी में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रीक्ट।
टप्पल-बाजना – विकसित होगा इंडस्ट्रियल टाउनशिप के रूप में।