home page

50 साल का जीजा, साले की जवान पत्नी को लेकर हुआ फरार, ऐसे शुरू हुई थी Love Story

आपने प्रेम कहानी तो बहुत सुनी होगी। क्या आपने कभी सुना है कि जीजा अपने साली की पत्नी को लेकर फरार हो गया। ये मामला छतरपुर जिले का बताया जा रहा है। डेढ़ साल बाद दोनों वापस घर भी लौट आए। जाने पूरा मामला- 

 | 
50 साल का जीजा, साले की जवान पत्नी को लेकर हुआ फरार, ऐसे शुरू हुई थी Love Story

HR Breaking News (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में वैलेंटाइन-डे पर अजीबो-गरीब प्रेम कहानी सामने आई। यहां डेढ़ साल पहले 50 साल का जीजा साले की 34 साल की पत्नी के साथ भाग गया था. अब दोनों वापस आ गए हैं. गुमशुदगी के मामले में दोनों खुद की उपस्थिति दर्ज कराने थाने पहुंचे. यहां पुलिस ने उनसे पूछताछ और कानूनी कार्रवाई कर छोड़ दिया. कमाल की बात ये है कि ये वापस अपने-अपने घर चले गए. इनके पार्टनर का कहना है कि उन्हें अभी भी अपने जीवनसाथी पर शक है।

ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: मर्दो की इस चीज के पीछे पागल हो जाती है महिलाएं, करती है इस काम की जिद्द

गौरतलब है कि सिविल लाइन थाने में करीब डेढ़ साल पहले भाई-बहन ने अपने-अपने पति-पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दायर की थी. पुलिस ने उन्हें बहुत ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले. पता चला कि जीजा अपने साले की पत्नी के साथ कहीं भाग गया है. पुलिस के मुताबिक, जीजा की उम्र 50 और महिला की उम्र 34 साल है. डेढ़ साल तक वे किसी को नहीं मिले।

साले को अभी भी पत्नी पर शक

पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों वापस आए और अपने-अपने पति-पत्नी के पास चले गए. हालांकि, इस मामले में युवक के साले का कहना है कि उसे अपनी पत्नी पर शक है. उसका अभी भी जीजा के साथ संबंध है. वह फिर किसी भी वक्त उसे छोड़ सकती है. साले का कहना है कि ये लोग किसी योजना के तहत यहां आए हैं. दोनों के बीच बहुत कुछ चल रहा है. शख्स का कहना है कि उसे अपने और बहन के बच्चों की चिंता हर वक्त सताती है।

महिला के मन को लगी ठेस

ये भी पढ़ें : My story : मुझे मेरे पति में नहीं है कोई दिलचस्पी, दूसरे मर्द के साथ करना चाहती हूं ये काम


दूसरी ओर, पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति उसके भाई के घर आता-जाता रहता था. ये तो हमने सोचा ही नहीं कि उनका अफेयर चल रहा होगा. महिला का पति ठेकेदारी करता है और हाल ही में उसने 1 करोड़ की जमीन भी बेची है. पीड़ित महिला ने कहा कि उनके रिश्ते का पता लगते ही मन को ठेस पहुंची. दोनों भागकर फिर वापस आए हैं. हमारे बीच समझौता तो हो गया, लेकिन कुछ ठीक नहीं लग रहा।