home page

UP में बनेगा 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड लिंक एक्प्रेसवे, 56 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

UP News : उत्तर प्रदेश के सड़क नेटवर्क को 75 किलोमीटर और लंबा कर दिया जाएगा। यानी कि उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेसवे व सड़क नेटवर्क में एक 75 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस (link expressway) वे जुड़ने वाला है। यह 2 एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी को कम कर देगा। 56 गांवों की जमीन इस लिंक एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की जाएगी। जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) से एक ओर जहां किसानों को मुआवजा मिलेगा। दूसरी तरफ जिन लोगों की जमीन से एक्सप्रेसवे निकलेगा, वहां प्रॉपर्टी के दाम भी बढ़ जाएंगे।

 | 
UP में बनेगा 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड लिंक एक्प्रेसवे, 56 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

HR Breaking News (UP Me expressway) योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में लगातार नए एक्सप्रेसवे बना रही हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में सात एक्सप्रेस वे संचालित हैं, जबकि पांच पर काम चल रहा है और 9 नए एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव मंजूर हो गया है। इन्हीं में अब एक नया लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway) बनाया जा रहा है। जो दो एक्सप्रेसवे को जोड़ने के साथ-साथ प्रॉपर्टी के रेट बढ़ाने का भी काम करेगा। 

 

 

जमीन की मार्किंग शुरू 
 

इस 75 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस (green field Link Expressway) वे के लिए जमीन की मार्किंग को शुरू कर दिया गया है। एक्सप्रेस वे 56 गांव की भूमि से होकर गुजरेगा। 56 गांव के किसानों की कृषि भूमि को खरीदने के लिए दरें तय कर दी गई हैं और भूमिका अधिग्रहण किया जाएगा। 

4000 करोड़ का प्रोजेक्ट 
 

इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) के निर्माण का काम 4000 करोड़ से किया जाना है। इसमें किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा। अलग-अलग गांव के लोगों को एक्सप्रेसवे का लाभ होगा। वहीं, आसपास के शहरों के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। एक्सप्रेसवे पर बिना रुकावट के लोग सफर कर सकेंगे। 

गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा यमुना एक्सप्रेसवे 
 

इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) का निर्माण किए जाने से गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा आना जाना इससे आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज तक की भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी जुड़ेंगे लोग 
 

इस लिंक एक्सप्रेसवे के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि नोएडा में जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (international airport) बन रहा है, उससे भी लोग सीधे जुड़ सकेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे को यह सीधा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा। यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से इसका निर्माण किया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के 56 गांव की भूमि को इसमें शामिल किया गया है। 

पहले 83 किलोमीटर थी लंबाई 
 

एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए पहले 83 किलोमीटर की लंबाई तय की गई थी। बाद में इसको कम कर दिया गया। गंगा एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) को जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है।

120 मीटर चौड़ा लिंक एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेसवे पर 4.3 किलोमीटर बुलंदशहर के सयाना से शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किलोमीटर फिल्म सिटी से सीधा जुड़ जाएगा। इसको सेक्टर 21 से जोड़ने की योजना है। एक्सप्रेस वे पर बुलंदशहर के 48 और गौतम बुद्ध नगर के 8 गांव की जमीन आएगी। 14 गांव खुर्जा के हैं। एक्सप्रेसवे बन जाने से मेरठ से प्रयागराज जाने में केवल 8 घंटे लगेंगे। 

उत्तर प्रदेश के कई जिले होंगे आपस में कनेक्ट 
 

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जो 594 किलोमीटर लंबा और 6 लाइन एक्सप्रेसवे (new ganga expressway) है। इस पर 36000 करोड़ की लागत आएगी। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा।

इसमें उन्नाव, हरदोई, बदायूं, संभल, बुलंदशहर, हापुड़ शामिल हैं। 6 लाइन इस एक्सप्रेसवे पर 8 ओवर ब्रिज और 14 फ्लाईओवर बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश का यह सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है।