home page

7th Pay Commission Allowances : केंद्रीय कर्मचारियों के 13 भत्तों में 25 प्रतिशत का इजाफा, जारी हुआ सर्कुलर

7th Pay Commission Allowances : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी। दरअसल आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत तक बढ़ गया है। जिसकी वजह से एचआरए, एजुकेशन अलाउंस जैसे 13 भत्तों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। जिसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी...

 | 
7th Pay Commission Allowances : केंद्रीय कर्मचारियों के 13 भत्तों में 25 प्रतिशत का इजाफा, जारी हुआ सर्कुलर

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के खुशखबरी है. अब केंद्र के कर्मचारियों के 13 भत्तों में इजाफा होने के संकेत मिल रहे हैं. जी हां, इसको लेकर खुद ईपीएफओ की ओर से 4 जुलाई को एक सर्कुलर भी जारी किया.

वास्तव में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक बढ़ गया है. जिसकी वजह से एचआरए, एजुकेशन अलाउंस जैसे 13 भत्तों में भी इजाफा हो सकता है. जिसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह सर्कुलर सामने आया है.

सर्कुलर आया सामने-

1 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते एवं राहत में 4 फीसदी का इजाफा किया गया था. जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी तक पहुंच गया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी होने के बाद 1 जनवरी 2024 से 13 भत्तों में इजाफा होने की उम्मीद है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इसको लेकर 4 जुलाई को एक सर्कुलर भी जारी किया है. ईपीएफओ सर्कुलर के अनुसार 13 भत्तों में एचआरए, वाहन भत्ता, होटल आवास, प्रतिनियुक्ति और स्प्लिट ड्यूटी भत्ता शामिल हैं.

इन भत्तों में होगा इजाफा-

ईपीएफओ सर्कुलर में उन भत्तों के बारे में जानकारी दी गई हैं, जिनमें केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी तक बढ़ने के बाद 25 फीसदी की वृद्धि होगी. जिसमें टच लोकेशन भत्ता, वाहन भत्ता, विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए विशेष भत्ता, बच्चों का एजुकेशन से जुड़ा हुआ भत्ता, एचआरए, होटल आवास, शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति (टूरिंग स्टेशन), खाद्य शुल्क/एकमुश्त राशि या दैनिक भत्ते की प्रतिपूर्ति, या अपनी कार/टैक्सी, ऑटो रिक्शा, स्वयं के स्कूटर, ड्रेस भत्ता, स्प्लिट ड्यूटी भत्ता और प्रतिनियुक्ति (ड्यूटी) भत्ता आदि शामिल है. 7वें वेतन आयोग (7वें सीपीसी) के नियमों के अनुसार, केंद्र सरकार के जिन कर्मचारियों का डीए बेसिक का 50 फीसदी तक पहुंच जाता है तो दूसरे भत्तों में 25 फीसदी का इजाफा कर दिया जाएगा.