7th Pay Commission : नवरात्र में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सैलरी में 2,160 रुपये से 13,464 रुपये तक का इजाफा
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को नवरात्र पर बड़ा तोहफा मिला है। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा किया गया है। एक करोड़ 15 लाख सेवारत और सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों को इससे सीधा लाभ होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह साल सौगातों भरा रहा है। पहले 8वें वेतन आयोग की मंजूरी का एलान किया गया तो फिर इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाया गया। अब 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा किया गया है।

HR Breaking News (7th Pay Commission) : केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी का तोहफा दिया गया है। कर्मचारियों की सैलरी में 2,160 रुपये से 13,464 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इससे देश के 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा। पेंशनर्स की पेंशन में तो कर्मचारियों की सैलरी में नवरात्र से पहले तोहफा दिया गया है।
कर्मचारियों को मिला 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले तोहफा
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में संशोधन 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत 2026 तक होगा। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ौतरी का तोहफा मिला है। कर्मचारियों को इस सैलरी बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार था। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी हुई है।
1 जनवरी से प्रभावी होगी बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में संशोधन से सैलरी बढ़ौतरी की गई है। 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission Salary Hike) के तहत सैलरी और पेंशन पा रहे कर्मचारियों के खाते में एरियर के साथ सैलरी और पेंशन आएगी। यह एक जनवरी से प्रभावी होगा। आइए जानते हैं महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से किस लेवल के कर्मचारी की कितनी सैलरी बढ़ी है।
2 प्रतिशत बढ़ाया गया है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ौतरी की गई है। इससे कर्मचायों की सैलरी व पेंशनर्स की पेंशन में अच्छा खासा इजाफा आएगा। कर्मचारियों के लिए लेवल वाइज बेसिक सैलरी के हिसाब से बढ़ौतरी का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में कितनी वृद्धि होगी।
लेवल वाइज कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक सैलरी के आधार पर 2 प्रतिशत की सैलरी बढ़ौतरी का लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गई है। कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये तय की गई थी।
लेवल एक के कर्मचारियों की सैलरी
जिसमें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ 9540 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है। यह 55 प्रतिशत होने पर बेसिक सैलरी के आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 360 रुपये प्रति महीना और 4,320 रुपये सालाना बढ़ेगा है।
लेवल दो के कर्मचारियों की सैलरी
वहीं, लेवल दो के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 19,900 रुपये है। जिसमें 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ 10547 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है। यह 55 प्रतिशत होने पर बेसिक सैलरी के आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 398 रुपये प्रति महीना और 4776 रुपये सालाना बढ़ेगा है। जोकि ग्रोस सैलरी में वृद्धि होगी।
लेवल तीन और चार के कर्मचारी की सैलरी
इसी प्रकार लेवल तीन के कर्मचारी की बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है, जिसपर दो प्रतिशत डीए की बढ़ौतरी के साथ 434 रुपये मासिक बढ़ौतरी (7th Pay Commission Salary Hike) होगी। वहीं, सालाना 5208 रुपये की बढ़ौतरी होगी। लेवल 4 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 25,500 रुपये है, जिसमें ग्रोस सैलरी में 2 प्रतिशत की वृद्धि 510 रुपये मासिक और 6,120 रुपये सालाना होगी।
लेवल 5 और 6 के कर्मचारी
इसी प्रकार, लेवल 5 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 29,200 रुपये है, जोकि दो प्रतिशत की वृद्धि से 584 मासिक व 7008 रुपये सालाना का लाभ होगा। लेवल 6 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 35,400 रुपये है, जिससे दो प्रतिशत की वृद्धि से मासिक 708 रुपये और सालाना 8496 रुपये की बढ़ौतरी होगी।
लेवल 7 और 8 के कर्मचारी
वहीं, लेवल 7 के कर्मचारियों की सैलरी 44,900 रुपये है, जोकि 2 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 898 रुपये मासिक बढ़ेगी और 10776 रुपये सालाना बढ़ेगी। सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत लेवल 8 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 47,600 रुपये है। इसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से ग्रोस सैलरी में 952 रुपये मासिक और 11424 रुपये सालाना का लाभ होगा।
लेवल नो और दस के कर्मचारी
वहीं, लेवल 9 के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 53,100 रुपये है। इसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से 1062 रुपये मासिक और 12744 सालाना ग्रोस सैलरी में लाभ होगा। इसी प्रकार लेवल दस के कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56,100 रुपये है, जिसमें 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से 1122 रुपये मासिक और 13464 रुपये सालाना ग्रोस सैलरी में लाभ मिलेगा।
पेंशनर्स को भी होगा तगड़ा लाभ
केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा। पेंशनर्स की न्यूनतम बेसिक पेंशन 9 हजार रुपये है। इसमें 2 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ने से 180 रुपये मासिक पेंशन और 2160 रुपये सालाना का लाभ होगा।
समझें सैलरी का कैलकुलेशन
- लेवल 1 : चपरासी और मल्टी-टास्किंग स्टाफ
- लेवल 2 : लोअर डिवीजन क्लर्क
- लेवल 3 : कांस्टेबल और कुशल ट्रेड स्टाफल
- लेवल 4 : स्टेनोग्राफर और जूनियर क्लर्क
- लेवल 5 : वरिष्ठ क्लर्क और सहायकल
- लेवल 6 : इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर
- लेवल 7 : अधीक्षक और सहायक इंजीनियर
- लेवल 8 : वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी
- लेवल 9 : पुलिस उपाधीक्षक
- लेवल 10 : आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) जैसे ग्रुप ए अधिकारी।