7th Pay Commission DA Hike : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, नए साल पर महंगाई भत्ते में इजाफा
7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल से पहले अच्छी खबर आ रही है। कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है। हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के 2 भत्तों में इजाफा किया गया है और अब सैलरी में एक बार फिर महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike update) होने जा रहा है। आईये नीचे जानते हैं महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा।
Hr Breaking News (7th Pay Commission dearness allowance) : केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के हित में गुड न्यूज मिल रही है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होने वाला है। सरकार हर छह माह में महंगाई भत्ते (DA Hike) की समीक्षा करती है। जुलाई के बाद अब जनवरी में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के महंगाई भत्ते में इजाफे के संकेत हैं। हर माह में केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में संशोधन किया जाता है। पिछला संसोधन जुलाई 2024 में हुआ था, जिसमें डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई। इसके बाद अब जनवरी 2025 में फिर से महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा।
करोड़ों कर्मचारी एवं उनके परिजनों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ने की गुड न्यूज है। इससे कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लाभ होगा। कर्मचारी सातवां वेतन (7th central pay commission) आयोग लागू होने के बाद आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच आठवें वेतन आयोग से पहले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ौतरी के अच्छे संकेत प्राप्त हो रहे हैं।
महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत का होगा इजाफा
महंगाई भत्ते में अच्छी उछाल देखेने को मिलेगी। जुलाई की तरह ही जनवरी में भी महंगाई भत्ते में जंप दिखेगा। एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ो के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते 3 प्रतितश की बढ़ौतरी की उम्मीद है। आंकड़ों के अनुसार बने ट्रेंड इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता (DA Hike) 56 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI index) के अक्तूबर तक के आंकड़े आ चुके हैं। इनके अनुसार आइए समझते हैं कि तीन फीसदी का उछाल कैसे हो सकता है।
जानिए कैसे बढ़ेगा बंपर महंगाई भत्ता
एआईसीपीआई सूचकांक के अक्तूबर तक के आंकड़े मिल चुके हैं। वहीं नवंबर और दिसंबर को ट्रेंड भी आने वाला है। पहले आपको बताते हैं कि एआईसीपीआई सूचकांक (AICPI Index)के माध्यम से देश में महंगाई और गुड्स के रेट के बदलाव को ट्रैक किया जाता है। इससे ही फिर महंगाई भत्ते में इजाफे के बारे में पता चलता है।
एआईसीपीआई सूचकांक में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्तूबर के आंकड़े आए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार जुलाई में नंबर 142.7 अंक दर्ज किया गया। इसके अनुसार महंगाई भत्ता (dearness allowance update) 53.64 प्रतिशत पहुंचता है। वहीं अगस्त में नंबर 142.6 अंक दर्ज किया गया, जिस अनुसार महंगाई भत्ता 53.95 प्रतिशत दर्ज किया जा रहा है। वहीं सितंबर महीने में नंबर 143.3 अंक दर्ज किया गया है, इसके अनुसार महंगाई भत्ता 54.49 प्रतिशत पहुंचता है।
अक्तूबर में तो ये आंकड़ा और भी बढ़ा है। इसमें एआईसीपीआई सूचकांक 144.5 अंक दर्ज किया गया है। इस हिसाब से 55.05 प्रतिशत पर महंगाई भत्ता पहुंच रहा है। अब इससे हम हिसाब लगाएं तो नवंबर दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक 56 फीसदी तक महंगाई भत्ता (dearness allowance) जा सकता है। जबकि यह जुलाई में 53 फीसदी था। इस हिसाब से जनवरी में यह बढ़कर तीन प्रतिशत के उछाल के साथ 56 फीसदी पर जा सकता है।
जनवरी से लागू होगा नया महंगाई भत्ता
हर छह माह में केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है। जुलाई में तीन प्रतिशत के इजाफे के बाद अब जनवरी 2025 में महंगाई भत्ते (dearness allowance hike) में बढ़ौतरी होगी। इससे एक करोड़ से अधिक कर्मियों और पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा। जनवरी में लागू होने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा मार्च में हो सकती है।
जानिए क्या कहते हैं ट्रेंड्स
एआईसीपीआई सूचकांक के अनुसार अक्तूबर में आंकड़े 144.5 अंक पर दर्ज किए गए हैं, इसके चलते डीए (DA Hike) 55.05 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के अनुसार अगले दो माह के आंकड़े देखें तो एआईसीपीआई सूचकांक 145 अंक जाने की उम्मीद है, जिससे महंगाई भत्ता 55.59 प्रतिशत पहुंच सकता है। वहीं दिसंबर में ये और बढ़कर 145.3 नंबर दर्ज किया जा सकता है, इसके अनुसार 56.18 प्रतिशत जा सकता है। यानी कुल मिलाकर तीन प्रतिशत तक के आसपास महंगाई भत्ता पहुंच चुका है।
सैलरी में होगा बंपर इजाफा
सातवां वेतन आयोग (7th pay Commission) के अनुसार पे-ग्रेड के हिसाब से देखें तो न्यूनतम बेसिक सैलरी के कर्मचारियों को सालाना 6480 रुपये ज्यादा मिल जाएंगे। अब इसके बारे में जानते हैं कि किस प्रकार से ये 56 प्रतिशत के लिहाज से सैलरी बढ़ेगी।
मान लीजिए बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत होता है, तो सैलरी में डीए 10 हजार 80 रुपये पहुंच जाएगा। वहीं जुलाई 2024 के हिसाब से महंगाई भत्ता देखें तो 18000 रुपये की सैलरी पर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता 9 हजार 540 रुपये महीना पहुंचेगा। यानी महंगाई भत्ते (DA Hike) में तीन प्रतिशत के अंतर पर ये 540 रुपये प्रति महीना का सैलरी में लाभ होगा।