7th Pay Commission DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से सैलरी में 1,683 प्रति माह का इजाफा
DA hike update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए साल में खुशखबरी आ रही है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी में भी 1683 रुपये प्रतिमाह का इजाफा होगा। कर्मचारियों को महंगाई (dearness allowance) के दौर में इन रुपयों से थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही पेंशनभोगियों को भी लाभ होगा। कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission DA hike) के तहत मिल रही बेसिक सैलरी पर भी निर्भर करेगा।
Hr Breaking News (7th Pay Commission DA Hike Update) : अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के (AICPI) के आंकड़ों पर महंगाई भत्ता निर्भर करता है। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा इन ही आंकड़ों पर आधारित होता है। यह आंकड़े हर महीने जारी किए जाते हैं।
जिसके बाद छह महीन के औसत के हिसाब से महंगाई भत्त में संसोधन (amendment in dearness allowance) किया जाता है। 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत मिल रही सैलरी पर मौजूदा ट्रेंड्स संकेत दे रहे हैं कि महंगाई भत्ते में इजाफा ( DA hike) होने वाला है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े।
ये भी जानें : sarso ka bhav : सरसों के भाव में 900 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानिये देशभर की मंडियों में सरसों का रेट
3 फीसदी बढ़ सकता है DA
2025 की शुरुआत कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर के साथ हो रही है। महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इस बार भी इजाफे के संकेत मिल रहे हैं। कर्मचारियों के डीए संसोधन के लिए अक्तूबर 2024 तक के एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़े दिखा रहे हैं कि महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत के इजाफे के साथ 56 प्रतिशत पर पहुंच रहा है।
दो माह के आंकड़ों का इंतजार
महंगाई भत्ते में इजाफे के लिए एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े अहम रोल अदा करते हैं। ये महंगाई भत्ता ( DA hike latest Update) बढ़ाने का बेस है। अभी नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आने बाकी है। इन दो महीनों के आंकड़े आने के बाद हो सकता है कि डीए में चार प्रतिशत की बढ़ौतरी भी हो जाए।
ये भी जानें : Cheque Bounce : चेक बाउंस होने के इन मामलों में नहीं दर्ज होगा केस, चेक से लेनदेन करने वाले जान लें नियम
कैसे बढ़ेगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता (DA) एआईसीपीआई (AICPI) के आधार पर तय किया जाता है। हर महीने की गणना के बाद छह माह का औसत जोड़ा जाएगा। इसमें फिलहाल जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़े लिए जाएंगे। सितंबर का एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स 143.3 अंक तो अक्तूबर को एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स 144.5 अंक दर्ज किया गया है।
उपरोक्त एआईसीपीआई (AICPI) आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत को पार कर रहा है। नवंबर दिसंबर के आंकड़े बाकी है। जिसके आधार पर यह फाइनल किया जाएगा। इससे अनुमान है कि यह 56 से 57 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा।
कब होंगे दो माह के आंकड़े जारी
एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के नवंबर और दिसंबर महीने के आंकड़े 31 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन ये आंकड़े अभी तक जारी नहीं हुए हैं। अब इसकी उम्मीद की जा रही है कि 31 जनवरी नवंबर और दिसंबर के एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के आंकड़े जारी हो जाएंगे। जिसके बाद 7वां वेतन आयोग के तहत मिल रही बेसिक सैलरी पर महंगाई भत्ता ( DA Hike Update) तक किया जाएगा।
महंगाई भत्ते से सैलरी में ऐसे होगा इजाफा
फिलहाल महंगाई भत्ता 56 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हिसाब से 7वां वेतन आयोग के तहत मिल रही न्यूनतम बेसिक सैलरी (Basic salary DA update) 18 हजार रुपये पर 56 प्रतिशत डीए लागू होगा। फिलहाल 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इसके हिसाब से सैलरी में 9540 रुपये महंगाई भत्ता मिलता है। यह 56 प्रतिशत होने पर 18 हजार के ऊपर 10 हाजर 80 रुपये हो जाएगा। यानी 540 रुपये प्रति माह का कम से कम इजाफा होगा ही।
इसी प्रकार अगर बेसिक सैलरी (basic salary) 56 हजार 100 रुपये है तो 53 प्रतिशत के हिसाब से 29 हजार 733 रुपये महंगाई भत्ता (DA Hike) बनता है। वहीं 56 प्रतिशत डीए होने पर यह 31 हजार 416 रुपये हो जाएगा। यानी सीधा 1 हजार 683 रुपये प्रति माह का इजाफा होगा। इसी प्रकार से ये आंकड़ा पेंशन में भी इजाफा करता है।
कब लागू होगा महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता ( DA Update) हर साल दो बार संसोधित किया जाता है। यह जनवरी से जून, फिर जुलाई से दिसंबर तक लागू होता है। आम तौर पर इसकी घोषणा मार्च और अक्तूबर में होती है। पहली छमाई की घोषणा मार्च तो दूसरी छमाई की घोषणा अक्तूबर में होती है। अब 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता लागू होना है, इसकी घोषणा मार्च में की जा सकती है।