7th pay commission : नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी
Hr Breaking News (DA Hike) : केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए महंगाई भत्ते (dearness allowance) में संशोधन किया जा सकता है। डीए की पहली बढ़ोतरी हर साल जनवरी से जून तक की जाती है, वहीं दूसरी बढ़ोतरी (DA January) जुलाई से दिसंबर के लिए की जाती है।
ये भी जानें : लोन की EMI नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला
अब नए साल पर जनवरी माह से कर्मचारियों (Central government employees) के डीए में इजाफा होने वाला है। इसका प्रभाव कर्मचारिेयों की सैलरी पर होगा, जो बढ़कर पहले से और अधिक होगी।
डीए में इतनी बढ़ोतरी होने की उम्मीद
केंद्र सरकार द्वारा डीए में बढ़ोतरी AICPI Index (All India Consumer Price Index) को देखते हुए ही की जाती है। महंगाई को इसमें प्रमुख रूप से देखा जाता है। अगर फिलहाल AICPI Index के अंकों के बारे में बात करें तो ये आंकड़े 141.5 पर पहुंच गए हैं, जिसकी वजह से DA स्कोर 54.49 प्रतिशत के दर पर पहुंच गया है, हालांकि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर (AICPI index in December) के आंकड़े आने अभी भी बाकी हैं।
इन आकड़ों के जारी होने के बाद ही ये तय किया जाएगा कि डीए में कितनी वृद्धि होगी।
ये भी जानें : केंद्रीय कर्मचारियों के आठवें वेतन और पेंशन पर आया बड़ा अपडेट, 1 जनवरी से लागू
अगर दिसंबर 2024 तक इंडेक्स में 144-145 अंक आ जाते हैं और डीए 55 प्रतिशत (DA me kitni bdhotari hogi) से भी ज्यादा हो जाता है तो डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि होना तय है। लेकिन इसका अंतिम फैसला केंद्र सरकार द्वारा ही लिया जाएगा।
कर्मचारियों की इतनी बढ़ेगी सैलरी
केंद्र सरकार जनवरी 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी करती है, तो न्यूनतम वेतन (basic salary) 540 रुपये बढ़ जाएगी। क्योंकि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मौजूदा मिनिमम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है। ऐसे ही पेंशनर्स के लिए, 270 रुपये बढ़ जाएंगे, क्योंकि अभी केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए न्यूनतम पेंशन (minimum pension) 9000 रुपये है।
ऐसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए : DA प्रतिशत = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए : DA- DA प्रतिशत= [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100
महंगाई भत्ता दिए जाने का यह होता है आधार
केंद्र सरकार द्वारा डीए (DA hike in january) और डीआर में बढ़ोतरी महंगाई को देखते हुए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) के आंकड़ों के हिसाब से ही की जाती है। इन आंकड़ों में पूरे साल की औसत वृद्धि मायने रखती है।
आमतौर पर सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई (DA hike update news) को इन भत्तों में संशोधन करती है। हालांकि इसकी घोषणा इन महीनों से पहले या बाद में की जाती है। देरी पर डीए देने पर एरिएर (DA arrear rules) का भुगतान किया जाता है।