7th Pay Commission : आ गई नई रिपोर्ट, जुलाई में 4 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सैलरी में होगी इतनी बढ़ौतरी

HR Breaking News - (7th Pay Commission Latest Update)। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए हाल ही में एक खुशखबरी पेश की है। फिलहाल कर्मचारियों द्वारा 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन उससे पहले कर्मचारियों के लिए एक और राहत भरा अपडेट सामने आ रहा है। महंगाई भत्ते (DA hike) की बढ़ौतरी भी देखी जा सकती है। सरकार जुलाई 2025 से DA में 3 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है।
पेंशनर्स के लिए अपडेट जारी-
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए हाल ही में एक खुशखबरी सामने आ रही है। अभी कर्मचारी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उससे पहले एक और महंगाई भत्ते (DA) की बढ़ौतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। सरकार जुलाई 2025 से DA में 3 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकती है।
जानिये क्या होता है महंगाई भत्ता-
महंगाई भत्ता यानी DA वो पैसा होता है जो सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई (Inflation hike) के असर से राहत देने के लिए देती है। जैसे-जैसे चीजों की कीमतों में बढ़ौतरी देखी जा रही है वैसे-वैसे DA में भी बढ़री की जाती है। ये बढ़ौतरी साल में दो बार की जाती है।
इसमें से पहली बढ़ौतरी (Salary hike update) जनवरी में होती हैं और दूसरी बढ़ौतरी 1 जुलाई से लागू मानी जाती है। सरकार कभी भी डीए बढ़ाने का ऐलान करे लेकिन ये 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू मानी जाती है। सरकार 1 जुलाई से लागू होने वाले डीए (DA Kab lagu hoga) का ऐलान दिवाली से पहले कर सकती है।
इस बार डीए में आएगा इतना उछाल-
अभी कर्मचारियों को उनके बेसिक वेतन का 53 प्रतिशत डीए (DA hike in July) के तौर पर दिया जा रहा है। अगर 3 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की जाती है तो ये 56 प्रतिशत तक हो जाएगा, वहीं अगर डीए में 4 प्रतिशत तक का उछाल आता है तो ये 57 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। ये फैसला CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) के एक आंकड़ें पर ही आधारित रहने वाला है।
जिसकी वजह से महंगाई को मापा जाता है। मई 2025 तक के जो आंकड़े पैश आने वाले हैं, उनसे यही संकेत मिल रहा है कि जुलाई में 3 से 4 प्रतिशत तक DA हाइक (DA hike latest update) हो सकता है।
आपकी सैलरी पर पड़ेगा ये प्रभाव-
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी (Basic salary hike) 18,000 रुपये तक होती है तो अभी उसे 53 प्रतिशत DA यानी 9,990 रुपये मिल रहा है। 3 प्रतिशत बढ़ने पर DA 10,440 रुपये तक हो जाएगा यानी 540 रुपये ज्यादा। जिनका बेसिक वेतन ज्यादा है, उन्हें ये बढ़ौतरी (DA hike) और भी ज्यादा लाभ देने वाली है।
पेंशनर्स को होगा ये लाभ-
पेंशनर्स को DA की जगह DR (Dearness Relief) दिया जाता है। हालांकि इसका लाभ उतना ही होता है। मतलब, अगर DA बढ़ा तो DR भी उतना ही बढ़ाया जाता है।
सरकार इस दिन करेगी डीए बढ़ौतरी का ऐलान-
जून 2025 का CPI-IW डेटा जुलाई के आखिर में पैश किया जाता है। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट DA (DA Hike latest update) को बढ़ाने का फैसला ले सकती है। फिर यह बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई 2025 से एरियर के साथ दे दिया जाता है।
जब तक 8वां वेतन आयोग लागू नहीं होता, तब तक ये DA हाइक ही सरकार की ओर से कर्मचारियों को राहत देने का जरिया बन सकता है। इस वजह से अगर आप केंद्र सरकार (Central goverment latest update) के कर्मचारी या पेंशनर हैं, तो जुलाई 2025 में आने वाला ये 3-4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।