home page

8th Pay Commission : 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, जानिये आठवें वेतन आयोग पर कब से शुरू होगा काम

8th Pay Commission Update : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट आया है। देशभर के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th CPC salary hike) के लागू होने का बेसब्री से इंतजार है। इसके लागू होने से पहले इसकी कई प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना है। अब तक कर्मचारियों (central employees) के बीच यही चर्चाएं थीं कि इस पर कब से काम शुरू होगा। इस बारे में तस्वीर क्लियर हो गई है। खबर में जानिये, नए वेतन आयोग पर कब से काम शुरू होने जा रहा है।

 | 
8th Pay Commission : 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, जानिये आठवें वेतन आयोग पर कब से शुरू होगा काम

HR Breaking News : (8th CPC formation) 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज है। अब 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दिए जाने के बाद इस पर आगे का काम शुरू होने की जानकारी सामने आ चुकी है। सरकार की ओर से नए वेतन आयोग (new pay commission) की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। सरकार काफी समय बाद 8वें वेतन आयोग का गठन करने के करीब पहुंची है, इससे देशभर के 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में उत्साह है। आइये जानते हैं नए वेतन आयोग (8th CPC latest update) से जुड़े इस अपडेट के बारे में।

अगले माह मिल जाएगी यह अनुमति-


8वें वेतन आयोग के गठन करने की मंजूरी का ऐलान सरकार ने जनवरी में कर दिया था। अब इसका गठन किया जाना है, इसके बाद इसकी आगे की प्रक्रियाएं शुरू होंगी और सिफारिशें (8th pay commission recommendations) सौंपे जाने के बाद इस पर सरकार अंतिम मुहर लगाते हुए इसे लागू कर देगी।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें वेतन आयोग से जुड़ी जरूरी शर्तें अप्रैल माह में मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेज दी जाएंगी, सरकार की अनुमति व मंजूरी के बाद इसका गठन होगा। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट (cabinet meeting) की मंजूरी के बाद नए वेतन आयोग के गठन को लेकर औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और आगे का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। यानी अप्रैल से नए वेतन आयोग पर काम शुरू हो जाएगा।

सैलरी स्ट्रक्चर में आएगा बदलाव -


वित्त मंत्रालय ने डिफेंस और होम मिनिस्ट्री व कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को नए वेतन आयोग के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव व सिफारिशें मांगी थीं। इसके लिए पत्र भी लिखा गया था। नया वेतन आयोग गठित होते ही केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के वेतन में संशोधन की समीक्षा करेगा। इसके बाद सिफारिशें सरकार को सौंपी जाएंगी। जैसे ही 8वां वेतन आयोग लागू होगा तो कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर (salary structure in 8th CPC) व पेंशनर्स की पेंशन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।


अंतिम सुझावों का इंतजार -


वित्त मंत्रालय अब 8वें वेतन आयोग (8th pay commission news) के लिए अंतिम सुझावों का इंतजार कर रहा है। इन सुझावों को अगले महीने के शुरू में ही कैबिनेट के पास इसे मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। आठवें वेतन आयोग के गठन (8th CPC implement) से संबंधित जरूरी शर्तें फाइनल होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। अप्रैल माह में नए वेतन आयोग का गठन होता है तो अगले साल मार्च 2026 तक आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा।  यह प्रक्रिया (8th CPC formation process) लंबी है, इसलिए इसमें कुछ समय और भी लग सकता है। सरकार ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है। 

इतना होगा फिटमेंट फैक्टर-


जैसे ही नया वेतन आयोग लागू होगा तो इसका फायदा कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा। सैलरी स्ट्रक्चर बदलने से कर्मचारियों व पेंशनर्स (employees and pensioners news) को मिलने वाले लाभों में भी बदलाव आएगा। आठवें वेतन आयोग की ओर से वेतन संशोधन के लिए तय की जाने वाली सिफारिशों पर यह निर्भर करेगा कि वेतन व पेंशन (salary and pension hike) में कितनी बढ़ौतरी होगी।

इसका फायदा डिफेंस सर्विस में कार्यरत कर्मचारियों को भी मिलेगा। हालांकि सरकारी खजाने पर भी इससे बोझ बढ़ेगा। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) में 2.57 फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था और सरकार पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था। इस बार 2.86 फिटमेंट फैक्टर (fitment factor)  तय किए जाने की संभावना है।

News Hub