home page

8th Pay Commission : आ गया बड़ा अपडेट, इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

8th Pay Commission Updates : आठवें वेतन आयोग से जुड़ी खबरें आते ही कर्मचारियों के कान खड़े हो जाते हैं। अब हाल ही में आठवें वेतन आयोग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। अपडेट के मुताबिक जैसे ही आठवां वेतन आयोग लागू होता है तो उससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees)में कितना इजाफा हो सकता है। 

 | 
8th Pay Commission : आ गया बड़ा अपडेट, इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

HR Breaking News (8th Pay Commission) जैसे ही आठवां वेतन आयोग लागू किया जाता है तो इससे केंद्रीय सरकार के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन ढांचे और पेंशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अभी फिलहाल कर्मचारी आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर  बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

 

अब इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग  (Eighth Pay Commission) के तहत सैलरी हाइक को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जाइए जानते हैं कि आठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ सकती है। 

कहां तक हुआ आठवें वेतन आयोग पर काम


सरकार की ओर से जब 8वें वेतन आयोग (8th pay commission)को अधिसूचित किया जाएगा, तब इसके चेयरपर्सन और अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। हालांकि अभी तक सरकार ने आठवें वेतन आयोग के लिए कोई समिति और उसके संदर्भ तय नहीं किए हैं, लेकिन इसके लिए वित्त मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और विभिन्न राज्य सरकारों से बात शुरू कर दी है।

लोकसभा में सांसदों ने सरकार से किए ये सवाल


8वें वेतन आयोग को लेकर लोकसभा में सांसद  सरकार से कई तरह से सवाल किए हैं। ये सवाल इस प्रकार है कि क्या सरकार ने जनवरी 2025 में जो  घोषण की है, उसके बाद 8वें केंद्रीय वेतन आयोग(8th cpc updates) के गठन को औपचारिक रूप से अधिसूचित किया है या नहीं तो इसके जवाब में सरकार ने कहा कि जब सरकार 8वें वेतन आयोग को अधिसूचित करेगी, तभी चेयरपर्सन और सदस्य नियुक्त किए जाएंगे।


इसके अलावा  सांसद ने सवाल किया है कि अगर अधिसूचित होता है तो सरकार इसका ब्योरा दें और अगर नहीं किया तो छह महीने बीत जाने के बाद भी किस कारणवश नहीं बनाया गया है।

इसके जवान में सरकार ने कहा कि सरकार ने 8वां केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) बनाने का फैसला कर लिया है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और राज्यों से आठवें वेतन आयोग को लेकर सुझाव मांगे गए हैं।

कर्मचारी और पेंशनर्स को कितना होगा फायदा


आठवें वेतन आयोग का फायदा सिर्फ कर्मचारियों (Govt. Employees News)को ही नहीं मिलेगा। ब ल्कि पेंशनर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। उम्मीद है कि पहले के वेतन आयोगों में पेंशन की गणना के फॉर्मूले और सुविधाओं में बदलाव शामिल रहे हैं तो इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। 


इसके साथ ही आप जानते हैं कि महंगाई राहत (Dearness Relief) को बेसिक पेंशन में मिलाने का असर भी पेंशनर्स पर पड़ता है, क्योंकि इसमे कर्मचारियों की मासिक पेंशन भी  जुड़ी होती है। अगर कर्मचारियों के बेसिक आंकड़ों में बदलाव होता है तो इससे  हर महीने मिलने वाली पेंशन की रकम में बड़ा बदलाव हो सकता है।

कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी


जानकारी के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इससे कर्मचारियों का वेतन (Salary of governement employees) 40,000 से 45,000 रुपये किया जा सकता है, और इसके साथ पेंशन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इससे डीए रीसेट होगा, लेकिन ज्यादा भत्तों से शुरुआती वेतन बढ़ौतरी में आई कमी की भरपाई हो सकती है।


रिपोर्ट के अनुसार 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा वित्तीय बदलाव लेकर आ सकता है। हालांकि रिपोर्ट से यह  पता चला है कि सरकारी प्रक्रिया, जरूरी मंजूरी और बजट संतुलन की वजह से आठवें वेतन आयोग को लागू करने में देरी हो सकती है और यह जनवरी 2026 की तय समयसीमा से आगे भी बढ़ सकता है।