home page

8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, न्यूनतम वेतन में 92 प्रतिशत का होगा इजाफा

8th pay commission latest update केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार समय-समय पर बड़े कदम उठाती रहती है। कर्मचारियों के लिए हाल में केंद्र सरकार की ओर से 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के अनुसार सैलरी मिल रही है। वहीं अपडेट आ रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission salary hike) में कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है। 

 | 
8th pay commission update : केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, न्यूनतम वेतन में 92 प्रतिशत का होगा इजाफा

Hr Breaking News (8th pay commission salary) :  केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन में 92 प्रतिशत की बढ़ौतरी की खुशखबरी आ रही है। 8वां  वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन (Basic salary) में बंपर इजाफे की खबरें हैं। 


8वें वेतन आयोग में उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (8th pay commission basic salary) लगभग दौगुनी हो जाए। वहीं, इसके साथ ही पेंशनभोगी कर्मचारियों (pensioner employees) को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा। 

ये भी जानें : DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता लगभग तय, सैलरी में इतनी बढ़ौतरी

केंद्रीय कर्मचारियों की 34 हजार 560 हो जाएगी सैलरी


अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की सिफारिशों से केंद्रीय कर्मचारियों की कम से कम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 34 हजार 560 हो जाएगी। मतलब की सैलरी में 92 फिसदी का बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। इससे कर्मचारियों व पेशनर्स दोनों को लाभ होगा। कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग (8th pay commission latest update) की सिफारिशों का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

पेंशन में भी होगी बंपर वृद्धि


एक अनुमान के अनुसार अगर 8वां वेतन आयोग (8th pay commission pension) में बेसिक सैलरी में 92 प्रतिशत की वृद्धि होती है तो पेंशन में भी 92 प्रतिशत का ही इजाफा होगा। 7वां वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों की बेसिक न्यूनतम पेंशन (minimum pension)  9 हजार रुपये है। इस अनुमान के अनुसार यह बढ़कर 17 हजार 280 तक पहुंच जाएगी। 

 ये भी जानें : भूमि अधिग्रहण के मामले में Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला, आम लोगों को बड़ी राहत
 

कब लागू होगा अठवां वेतन आयोग


कर्मचारियों को एक तरफ जरवरी के डीए (DA) का इंतजार है तो दूसरी ओर 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। 7वें वेतन आयोग के गठन को दस साल बीत चुके हैं। अब तक हर 10 साल में नय वेतन (New pay commission) आयोग लागू हुआ है। इसी लिहाज से उम्मीद है कि केंद्र सरकार (Central government) जल्दी ही इस पर फैसला ले। सरकार इसी साल 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर सकती है। लेकिन, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है न ही घोषणा हुई है।     

 

18 महीने में फाइनल हुई थी 7वां वेतन आयोग की  रिपोर्ट

 
कर्मचारियों ने 6 जनवरी को सरकार के साथ प्री बजट बैठक में अपनी मांग को वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के पास पहुंचा दिया है। एक फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट (8th pay commission in budget) आने वाला है। उम्मीद है कि इसमें 8वें वेतन आयोग की घोषणा कर दें। 7वें वेतन आयोग के गठन को दस साल हो चुके हैं और आयोग (pay commission) की रिपोर्ट फाइनल करने में 18 महीने का समय लगा था। अगर फरवरी में इसकी घोषणा कर दी जाए तो यह 2026 में लागू किया जा सकेगा।

 
7वें वेतन आयोग को 10 साल बीते


केंद्र सरकार ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th pay commission) का गठन 28 फरवरी 2014 को किया था। इसकी सिफारिशों को 2016 में लागू कर दिया गया था। गठन को दस साल बीत चुके है, आम तौर पर हर दस साल में वेतन आयोग का गठन किया जाता आया है। इसी हिसाब से उम्मीद है कि अब 2025 में 8वें वेतन आयोग का गठन कर दिया जाए।