home page

8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की HRA की कैलकुलेशन में बदलाव, जानिये कितने बढ़ेगी सैलरी

8th Pay Commission :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। 8वें वेतन आयोग में सैलरी बढ़ौतरी के साथ-साथ कर्मचारियों की एचआरए की कैलकुलेशन भी बदल जाएगी। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ होगा। आइए जानते हैं सरकार 8वें वेतन आयोग में क्या कुछ बदलाव करने वाली है।

 | 
8th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की HRA की कैलकुलेशन में बदलाव, जानिये कितने बढ़ेगी सैलरी

HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसी के बीच कर्मचारियों के लिए एचआरए पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

 

 

कर्मचारियों के एचआरए के कैलकुलेशन में बदालव होने वाला है। देश के एक करोड़ से ज्यादा सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इससे लाभ होगा। 

 

 

सैलरी बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार


कर्मचारियों और पेंशनर्स को सैलरी और पेंशन बढ़ौतरी का बेसब्री से इंतजार है। सरकार की ओर से कर्मचारियों को जल्द ही नए वेतन आयोग की सौगात दी जाएगी। 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में कर्मचारियों को कई भत्तों में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। 

एचआरए के रेट्स में आएगा बदलाव


8वें वेतन आयोग में हर वेतन आयोग की तरह केवल सैलरी (8th Pay Commission salary hike) स्ट्रक्चर ही नहीं, भत्तों में भी बदलाव होगा। वहीं, महंगाई भत्ते (DA), फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor)और हाउस रेंट अलाउंस के रेट्स पर भी प्रभाव पड़ेगा। वहीं, कर्मचारियों के एचआरए के रेट्स भी बदल जाएंगे। 

बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन


8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में हर दस साल में संशोधन किया जाता है। नए वेतन आयोग में केद्रीय कर्मचारियों की पेंशन और सैलरी में तो संशोधन होगा ही, साथ में मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, बाल शिक्षा भत्ता और कई प्रमुख भत्तों में बदलाव किया जाएगा।

वेतन आयोग में भत्तों पर ये भी संभव


केंद्र सरकार की ओर से गठित वेतन आयोग (8th Pay Commission) में कर्मारियों की सैलरी और पेंशन में संशोधन किया जाएगा। साथ में कुछ भत्तों को वेतन आयोग से बाहर किया जा सकता है, वहीं, कुछ भत्तों को मर्ज किया जा सकता है। कुछ भत्ते समाप्त भी हो सकते हैं। 

हाउस रेंट अलाउंस में होगा संशोधन


हर वेतन आयोग में हाउस रेंट अलाउंस को संशोधित किया जाता है। पहले भी वेतन आयोग में संशोधन होते आए हैं। 6वें वेतन आयोग में एचआरए एक्स शहरों के लिए 30%, वाई श्रेणी के शहरों के लिए 20% और जेड श्रेणी के शहरों के लिए 10% हाउस रेंट अलाउंस होगा। वहीं, 7वें वेतन आयोग ने एचआरए क्रमश: 24%, 16%, 8% तय किया गया था। वहीं, महंगाई भत्ता 50%   होने पर हाउस रेंट अलाउंस बढ़कर 30%, 20% और 10% होगा। 

डीए से जुड़ा है एचआरए


हाउस रेंट अलाउंस के रेट्स सीधे तौर पर महंगाई भत्ते और मूल वेतन से जूड़े हुए हैं। बेसिक सैलरी में संशोधन होना 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) में लाजमी हैं, इससे एचआरए में बदलाव आएगा। वहीं, महंगाई भत्ते में भी बदलाव किया जाएगा। 

एचआरए की भी बढ़ जाएगी रकम


8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में फिटमेंट फैक्टर 1.92 किया जा सकता है। कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी को 1.92 से गुणा किया जाएगा। अगर उदाहरण से देखें तो 30,000 बेसिक सैलरी पर 1.92 गुणा की बढ़ौतरी से बेसिक सैलरी 57,600 रुपये हो जाएगी। ऐसे में इसी बेसिक सैलरी पर एचआरए तय किया जाएगा।  

बदल सकता है हाउस रेंट अलाउंस


हाउस रेंट अलाउंस में बदलाव की संभावना ज्यादा है। नया वेतन आयोग लागू होने पर एचआरए की दरों को संशोधित कर दिया जाएगा। हाल में एचआरए 30%, 20% और 10%  बढ़ सकता है। एचआरए को महंगाई भत्ते से भी जोड़ा जा सकता है, जिससे महंगाई भत्ता ही 25 से 50 प्रतिशत हो सकता है।