8th pay commission : कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी संग मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, जानें लेटेस्ट अपडेट
8th pay commission Updates : जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे आठवें वेतन आयोग को लेकर चर्चांए तेज हो गई है। अब इसी बीच आठवें वेतन आयोग (8th pay commission N ews) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार आठवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी के साथ ही 18 महीने का DA एरियर का फायदा भी दिया जाएगा, जो कोविड-19 अवधि के दौरान रोका गया था। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में।

HR Breaking News (8th Pay Commission)। केंद्रीय कर्मचारी आठवें वेतन आयोग के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि आठवें वेतन आयोग के लागू होते ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा।
8वें वेतन आयोग (8th pay commission Updates) से 36 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के असैन्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। अब इसी बीच कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के बारे में बड़ा अपडेट आया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
किसने की बकाए डीए/डीआर की मांग
जेसीएम की स्थायी समिति की 63वीं बैठक 23 अप्रैल 2025 को हुई थी, जिसमे एनसी-जेसीएम के कर्मचारी पक्ष की ओर से सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने के डीए/डीआर एरियर (DA/DR arrears for 18 months) की दिए जाने की मांग की गई है, जो कोरोना काल के समय में रोक दी गई थी। एनसी-जेसीएम (NC-JCM)में कर्मचारी हितों से जुड़े मामलों पर बात-चहीज की गई।
क्या मिलेगा कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया डीए
सरकार की ओर से जनवरी में ही आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission) को लेकर घोषणा कर दी गई थी, जहां 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा हुई, वहीं कर्मचारी पक्षों को अब 8वें वेतन आयोग के गठन और टीओआर के आदेश का इंतजार बना हुआ है।
एनसी-जेसीएम के कर्मचारी पक्ष (Staff Side of NC-JCM) की ओर से सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने के डीए/डीआर (18 months DA/DR) बकाया की बहाली की मांग दोबार की गई, जो कोविड-19 अवधि के दौरान रोकी गई थी।
इस बारे में विभाग का कहना है कि 2020 में महामारी के प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव और सरकार के उठाए गए वित्तीय कल्याण उपायों को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 (Financial Year 2020-21)से आगे भी असर रहा, जिसके चलते डीए/डीआर का बकाया देना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।
कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद रह सकता है। 8वें सीपीसी के तहत, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Salary hike updates)के लिए फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor Hike) 2.28 और 2.86 रहने की उम्मीद है।
अगर ऐसा होता है तो इससे मूल वेतन में संभावित रूप से 40-50 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार कर्मचारियों का मूल वेतन (Basic Salary of Employees) 46,600 रुपये से 57,200 रुपये तक बढ़ सकता है, बस इस सैलरी के लिए फिटमेंट फैक्टर 2.28 और 2.86 के बीच होना चाहिए।