8th pay commission : हो गया कन्फर्म, कर्मचारियों को देरी का मिलेगा एरियर
8th pay commission Updates :केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से नए वेतन आयोग को लेकर इंतजार बना हुआ है। अब इसी बीच आठवां वेतन आयोग कब लागू होने वाला है, इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार अगर आठवें वेतन आयोग (8th pay commission latest Updates)के लागू होने में देरी होती है तो भी कर्मचारियों को आठवां वेतन आयोग देरी से लागू होने के बाद एरियर मिल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्रीय सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग की मंजूरी को लेकर ऐलान तो कर दिया गया है, लेकिन अब भी इस आयोग में कौन लोग शामिल होंगे, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसे में उम्मीद है कि वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने में देरी हो सकती है, लेकिन अगर ऐसा होता भी है तो भी कर्मचारियों (Govt. News Updates) को चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस देरी के लिए कर्मचारियों को एरियर मिल सकता है।
कब तक सौंपी जाएगी नए वेतन आयोग की रिपोर्ट
अरअसल, आपको बता दें कि 8वें वेतन आयोग (8th pay commission Updates ) की सिफारिशें एक जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना हैं। फिलहाल अभी भी वेतन आयोग की समिति का गठन नहीं हुआ है।
वेतन आयोग की समिति (Pay Commission Committee) का गठन होने के बाद समिति को भी अलग-अलग तरीके से बातचीत और रिव्यू के बाद अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगा। इस सारे प्रोसेस को पूरा होने में तकरीबन एक साल का वक्त लग सकता है।
ऐसे में आशा है कि आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट (8th Pay Commission Report)साल 2026 की दूसरी छमाही तक तैयार हो सकती है। ये सब होने के बाद ही सरकार की मंजूरी मिलते ही आठवें वेतन आयोग को लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि सरकार वेतन आयोग की सिफारिशों में बदलाव भी कर सकती है।
क्या कर्मचारियों को मिलेगा एरियर
सरकार हर दस साल में नया वेतन आयोग लागू करती है। इस हिसाब से 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रही है। जब फरवरी 2014 में 7वें वेतन आयोग को लेकर घोषणा की गई थी तो इसे तकरीबन दो साल बाद जनवरी 2016 में लागू किया गया था।
हालांकि अब आठवें वेतन आयोग (Eighth Pay Commission)की सिफारिशों को मंजूरी मिलने में देरी होने के बाद भी यह एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। हालांकि इसकी सिफारिशों को एक जनवरी 2026 से लागू किया जाता है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर भी दिया जा सकता है।
आठवें वेतन आयोग से जुड़ी उम्मीदें
हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है कि आठवां वेतन आयोग लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure of Pensioners) में कैसे बदलाव करेगी, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि आठवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor In 8th CPC) 2.5 से 2.8x के बीच रखा जा सकता है। इन सब कारणों के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2026 में सैलरी या महंगाई भत्ता यानी डीए से जुड़े अपडेट के लिए भी थोड़ा वेट करना पड़ सकता है।
