home page

8th Pay Commission : टीचर्स की सैलरी में कितना होगा इजाफा, नए वेतन आयोग में कर्मचारियों के लिए ये प्रावधान

8th Pay Commission :केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग में कई लाभों का तोहफा मिलने वाला है। 8वें वेतन ओयोग (8th Pay Commission) में कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों में शिक्षक वर्ग के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों को भी कईं लाभ मिलेंगे। आइए जानते हैं कर्मचारियों के लिए क्या-क्या प्रावधान किए जाएंगे। 

 | 
8th Pay Commission : टीचर्स की सैलरी में कितना होगा इजाफा, नए वेतन आयोग में कर्मचारियों के लिए ये प्रावधान

HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग को जनवरी 2025 में मंजूरी दे दी गई थी। इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए कई नए वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

 

सरकारी शिक्षकों (8th Pay Commission) को अलग-अलग ग्रेड पे के हिसाब से वेतन और भत्ते दिए जाते हैं। शिक्षकों की सैलरी में भी अन्य कर्मचारियों की तरह तगड़ा इजाफा मिलेगा। 

 

अलग-अलग है शिक्षकों का वेतन
 

किसी भी देश में शिक्षा उसकी तरक्की में अहम रोल निभाती है। देश में सरकारी प्राथमिक शिक्षकों (8th Pay Commission) का वेतन अलग-अलग राज्यों और अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग है। शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया भी अलग-अलग राज्यों में सलेक्शन बोर्ड करता है। राज्या और केंद्र सरकार के संस्थानों में इनका वेतन अलग-अलग निर्धारित है।

8वें वेतन आयोग में कितना होगा वेतन
 

8 वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने की चर्चा देश में जोरों पर है। इसी बीच कर्मचारियों के साथ साथ सवाल उठ रहा है कि 8वें वेतन आयोग में प्राथमिक शिक्षकों की सैलरी कितनी होगी। इसको लेकर आइए समझते हैं कैलकुलेशन-


शिक्षकों की सैलरी का कैलकुलेशन
 

अलग-अलग राज्यों में सैलरी का कैलकुलेशन काफी अलग है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यूपी में प्राथमिक शिक्षकों का वेतन 9,300 रुपये से 34,800 रुपये के बीच है। इसमें 4,200 रुपये ग्रेड पे भी शामिल है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (8th Pay Commission) में प्राइमरी टीचर्स की इन-हैंड सैलरी लगभग 53,400 रुपये है। 

नए वेतन आयोग के लागू होने से होगी बंपर बढ़ौतरी
 

8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्तों और पेंशन की समीक्षा कर इसे बढ़ाया जाएगा। 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.6 से 2.85 रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर यहीं, फिटमेंट फैक्टर लगेगा तो सैलरी और पेंशन में 160 से 186 प्रतिशत तक का इजाफा होगा।

अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 हुआ तो कर्मचारियों का न्यूनतम मूल वेतन 51,480 रुपये हो जाएगा। वहीं, अध्यापकों की सैलरी भी बेसिक सैलरी पर आधारित होगी। अगर किसी प्राइमरी अध्यापक की बेसिक सैलरी 36,000 हजार 1,02,960 रुपये हो जाएगी।

 

ऐसे तय की जाएगी सैलरी
 

सरकारी शिक्षकों का वेतन अलग-अलग ग्रेड पे के हिसाब से तय किया जाता है। अलग-अलग परिक्षाओं से शिक्षकों की ज्वाइनिंग होती है। इसके बाद प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति के बाद वेतनमान दिया जाता है। अन्य कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (8th Pay Commission) के आधार पर जिस प्रकार से सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होगी, इसी प्रकार से शिक्षकों की सैलरी में भी बंपर बढ़ौतरी होगी।