home page

8th Pay Commission : जनवरी 2026 में नहीं तो कब मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा, 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

8th Pay Commission : केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग पर कार्य किया जा रहा है। नए वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया जारी है। वहीं ट्रम ऑफ रेफरेंस पर रिपोर्ट भी आने वाली है। इसी बीच ये भी पता चल गया है कि कर्मचारियों को कब से नए वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। देरी होने पर कितना एरियर मिलेगा। आइए जानते हैं- 

 | 
8th Pay Commission : जनवरी 2026 में नहीं तो कब मिलेगा बढ़ा हुआ पैसा, 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

HR Breaking News (8th Pay Commission) केंद्र सरकार की ओर से जनवरी में नए वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी गई थी। तब से ही कर्मचारियों के रोजाना नए अपडेट आ रहे हैं। वहीं, कर्मचारी यह जानने के लिए लालायित है कि कर्मचारियों को कब से नए वेतन आयोग का लाभ मिलेगा और कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ा हुआ पैसा कब आएगा। 

 

 

9 महीने तक नहीं मिलेगा लाभ
 

कर्मचारियों को अभी कम से कम एक 9 महीने तक 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिलेगा। इसको लेकर बजट में चीजें क्लीयर हुई हैं। वहीं, अभी तक 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन नहीं हुआ है।

 

मंजूरी के बाद गठन होगा तब जाकर रिपोर्ट तैयार करना और रिपोर्ट (8th Pay Commission report) की समीक्षा करने में भी समय लगने वाला है।  

 

पहले वेतन आयोग में लगा था इतना समय
 

कर्मचारियों की सैलरी में संसोधन के लिए 7वें वेतन आयोग (New pay commission Latest Update) का गठन 2014 में कर दिया गया था। कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग के गठन से लागू होने तक 18 महीने का समय था।

7वां वेतन आयोग 2016 में लागू किया जा सका था। अब ऐसे में सवाल आता है कि अभी 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) छह महीने से भी कम समय में रिपोर्ट बनाकर लागू करवा देगा। जानकारों के अनुसार ऐसा होना बेहद कठिन है। 

बजट से मिल चुके हैं संकेत
 

केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए बजट में ही इसके संकेत मिल चुके हैं। इस बजट में कर्मचारियों की सैलरी के जल्द उछाल की संभावना फिलहाल के लिए खत्म हो गई है। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के अनुमानित आधार पर बढ़ने वाली सैलरी को लेकर कोई पैसा नहीं दिया है। ऐसे में कम से भी कम 9 महीने तक तो बढ़ी हुई सैलरी कर्मचारियों के खाते में नहीं आने वाली। 

रिपोर्ट आने में लगना है समय
 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) में अभी टर्म ऑफ रिफरेंस की रिपोर्ट आएगी है। वहीं, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नए वेतन आयोग को रिकॉर्ड समय में लागू करने की प्लानिंग बना रही है। परंतु, बजट के हिसाब से देखे तो अप्रैल में बजट आने के बाद यह लागू हो सकता है। 

अगले बजट में होंगे पैसे अलॉट


फिलहाल 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के तहत कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी के लिए रुपये अलॉट नहीं किए हैं, नई सिफारिशों के अनुसार बढ़ी हुई सैलरी का आंकलन करने के बाद ही सरकार अपने अगले 2026-27 के बजट में इस फंड को डालेगी। इससे संभव है कि मार्च या अप्रैल 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू हो जाए।

ऐसे में अगले वित्त वर्ष में बढ़ा हुआ रुपया कर्मचारियों को मिल सकता है। तीन महीने की देरी का एरियर खाते में आ सकता है। वित्त मंत्रालय की ओर से एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी (Expenditure Secretary) मनोज गोविल ने भी स्वीकारा है कि अगले वित्त वर्ष से ही सरकारी स्टाफ को 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों अनुसार बढ़ा हुआ रुपया मिल सकता है।    

News Hub