8th Pay Commission : 1 जनवरी से लागू होगा नया पे कमीशन, कर्मचारियों 1.2 लाख रुपये सैलरी और 59,176 रुपये हो जाएगी पेंशन
8th Pay Commission :आठवें वेतन आयोग को लेकर बाद अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारियों की सैलरी और सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन में कितने बढ़ोतरी होगी। किस फार्मूले से बढ़ोतरी होगी और नया वेतन आयोग कब लागू होगा? इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है आईए जानते हैं कर्मचारियों के सभी सवालों के जवाब-

HR Breaking News (8th Pay Commission) देश में एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी बेसब्री से नए वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों का मानना है कि जितनी जल्दी नया वेतन आयोग गठित होगा उतना जल्दी ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को मिलेगा। परंतु अब तक नए वेतन आयोग का गठन नहीं हो सका है।
मोदी सरकार बनाएगी रिकॉर्ड
केंद्रीय कर्मचारी चिंतित है कि आठवां वेतन आयोग लागू होने में कहीं ज्यादा देरी न हो जाए, परंतु मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकारी इस बार कर्मचारियों के मामले में रिकॉर्ड बनाने वाली है।
आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को 1 जनवरी 2026 से ही लागू कर सकती है। ज्यादा से ज्यादा तीन से चार महीने या अगले वित्त वर्ष शुरू होने तक की देरी हो सकती है। देरी की एवेज में कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा
फिटमेंट फेक्टर के आधार पर इतनी बढ़ेगी सैलरी
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार की तरफ से फिटमेंट फैक्टर 2.86 रह सकता है। पिछली बार फिटमेंट फैक्टर 2.57 प्रतिशत था। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 रहा तो न्यूनतम सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये प्रति महीना हो जाएगी। इसी प्रकार पेंशन 9000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये प्रति महीना हो जाएगी।
ग्रेड पे के आधार पर होगा इजाफा
अलग-अलग ग्रेड पे के आधार पर कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। यह लागू होने के बाद कर्मचारियों को अलग अलग सैलरी मिलेगी। फिलहाल लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी 57,456 रुपये प्रति महीना है।
यह नए वेतन आयोग में बढ़कर 74,845 रुपये हो सकती है। वहीं, लेवल 6 के कर्मचारियों की सैलरी 93,708 रुपये प्रति महीना (8th Pay Commission) से बढ़कर 1.2 लाख रुपये पर मंथ हो सकती है।
लेवल तीन के कर्मचारियों की सैलरी
वहीं, पेंशनर्स जिनको 2000 के ग्रेड पे पर पैसा मिलता है, इनकी पेंशन 13,000 रुपये से बढ़कर 24,960 रुपये हो जाएगी। फिटमेंट फैक्टर 1.92 रहने पर यह होगा। फिटमेंट फैक्टर 2.28 होने पर पर 27,040 रुपये पेंशन होगी। जिनकी पेंशन 16000 रुपये थी। वो बढ़कर 30,720 रुपये हो सकती है।
2800 के ग्रेड पे पर इतनी बढ़ेगी पेंशन
वहीं, जो कर्मचारी 2800 के ग्रेड पे से सेवानिवृ़त्त हुए हैं, उन्हें 15,700 रुपये की जगह 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) लागू होने के बाद 30,140 रुपये पेंशन मिलेगी। फिटमेंट फैक्टर 2.28 में यह पेंशन 32,656 रुपये बनेगी। इसी प्रकार लेवल 5 के पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 1.92 के फिटमेंट में 39,936 रुपये और 2.28 के फिटमेंट फैक्टर पर 43,264 रुपये प्रति महीने हो जाएगी।
लेवल 6 में होगा ये प्रावधान
लेवल 6 के कर्मचारी जो 4200 रुपये की ग्रेड पे से सेवानिवृत्त होने पर उनकी पेंशन 28,450 रुपये से बढ़कर 54,624 रुपये हो जाएगी। वहीं, फिटमेंट फैक्टर 2.28 में पेंशन 59,176 रुपये हो जाएगी।