8th pay commission pension calculator : आठवें वेतन आयोग से पेंशनर्स की असली मौज, 2 लाख से ऊपर हो जाएगी पेंशन
8th CPC pension calculator :8वें वेतन आयोग को लेकर लगातार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ौतरी पर बात की जा रही है, लेकिन 8वें वेतन आयोग से असली मौज पेंशनर्स की होने वाली है। देश में करीब 65 लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलने वाला है। पेंशनर्स की पेंशन (8th CPC pension Hike) दो लाख रुपये से ऊपर पहुंचने वाली है। इसको लेकर आंकड़े भी सामने आ रहे हैं।
HR Breaking News (8th CPC pension Hike) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन और सैलरी मिल रही है। केंद्रीय कर्मचारियों (8th CPC pension Hike) के लिए फिलहाल न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है और अधिकत सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपये है। वहीं, पेंशन की बात करें तो न्यूनतम बेसिक पेंशन 9 हजार रुपये है और अधिकतक बेसिक पेंशन 1 लाख 25 हजार रुपये है।
फिटमेंट फैक्टर पर आधारित है सैलरी बढ़ौतरी
पेंशन और सैलरी बढ़ौतरी के लिए सबसे जरूरी कारक फिटमेंट फैक्टर है। पिछले साल फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी और पेंशन में भारी इजाफा (8th CPC pension) हुआ था। इस बार 8वें वेतन आयोग में 1.90 के फिटमेंट फैक्टर का अनुमान लगाया जा रहा है।
2 लाख के पार पहुंच जाएगी पेंशन
नए वेतन आयोग को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच आय बढ़ने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission pension) पेंशनर्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं होगा। सूत्रों के अनुसार नए वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.90 तय किया जा सकता है। इस प्रकार पेंशनर्स (Pensioners) की मौज हो जाएगी। उनकी पेंशन दो लाख से ऊपर तक पहुंच जाएगी।
90 प्रतिशत बढ़ जाएगी पेंशन
पेंशन बढ़ौतरी के लिए सबसे जरूरी कारक फिटमेंट फैक्टर ही है। फिटमेंट फैक्टर 1.90 रहता है तो पेंशनर्स की मौज हो जाएगी। पेंशन में सीधे तौर पर 90% का उछाल आ जाएता। ऐसे में पेंशन 2 लाख से ज्यादा हो जाएगी। हर पेंशनर की पेंशन (8th CPC pension Hike) उनके वर्तमान पेंशन पर निर्भर करेगी। जिसनी जिस कर्मचारी की बेसिक पेंशन होगी उतनी ही ज्यादा बढ़़ौतरी भी मिलेगी। 90 प्रतिश की बढ़ौतरी के साथ पेंशनर्स को तगड़ा फायदा मिलेगा।
समझें पेंशन बढ़ौतरी का पूरा कैलकुलेशन
7वें वेतन आयोग में न्यूनत पेंशन 9000 रुपये प्रतिमाह है। वहीं, 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक (8th CPC pension calculator) पेंशन फिटमेंट फैक्टर 1.90 के साथ 90 प्रतिशत बढ़कर 17,100 रुपये पर पहुंच जाएगी। वहीं, अधितम पेंशन 1,25,000 रुपये से 1.90 के साथ 90 प्रतिशत बढ़कर 2,37,500 रुपये पर पहुंच जाएगी। यानी पेंशन 2 लाख से ऊपर जा पहुंचेगी।
इस फॉर्मूले से तय होगी पेंशन
सरकारी पेंशन का कैलकुलेशन (8th CPC pension Hike) कर्मचारी की वर्तमान में बेसिक सैलरी और नए वेतन आयोग में लागू फिटमेंट फैक्टर पर निर्भर करती है। वर्तमान में जो पेंशनर्स 7वें वेतन आयोग के तहत पेंशन पा रहे हैं, उसी के अनुसार 8वें वेतन आयोग में पेंशन मिलेगी।
उदाहरण के साथ समझें
वर्तमान बेसिक पेंशन को नए वेतन आयोग के तय फिटमेंट फैक्टर के साथ गुणा (8th CPC pension Hike) किया जाएगा। ऐसे में न्यूनतम पेंशन 9,000 गुणा फिटमेंट फैक्टर 1.90 होने पर 17,100 रुपये 8वें वेतन आयोग की न्यूनतम पेंशन पहुंच जाएगी। अधिकतम पेंशन में 1,25,000 को गुणा किया जाएगा 1.90 से जो 2,37,500 रुपये पहुंच जाएगी।
कर्मचारियों की मांग 2.86 के फिटमेंट फैक्टर की
8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कर्मचारी संगठनों की लगातार मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को कम से कम 2.86 तक बढ़ाया जाए। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स (8th CPC pension Hike) दोनों को सीधा लाभ मिलेगा। किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 50% हिस्सा ही पेंशन के रूप में दिया जाता है। ऐसे में कर्मचारियों को सीधा लाभ होना तय है।
