Gold Price : 1700 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिए किस शहर में कितनी चल रही कीमत
HR Breaking News (Gold Price) सोने के भावों में लगातार तेजी का कारण लगातार बढ़ती मांग भी है। शादियों के सीजन में एक तो डिमांड ज्यादा बढ़ी है, दूसरा शेयर बाजारों में अस्थिरता के चलते निवेशक भी सोने में पैसा लगा रहे हैं। इस कारण सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है। आने वाले दिनों में भी सोने के भावों (Gold Price update) में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
22 और 24 कैरेट सोने के ये हैं दाम
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने (Gold Price) के एक तोले की कीमत 80450 रुपये पहुंच गई है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 87770 रुपये प्रति तोला है। वहीं, अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 80500 रुपये प्रति तोला चल रही है।
1700 रुपये महंगा हुआ सोना
देश में सोने की कीमत लगातार हाई पर चल रही है। सोना की बढ़ती कीमतों (Gold Price latest update) से लग रहा है कि भविष्य में सोना खरीदना एक सपना हो जाएगा। एक सप्ताह में ही 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 1700 रुपये बढ़ चुकी है। 22 कैरेट गोल्ड 1550 रुपये हाई पर पहुंच चुका है। रविवार 23 फरवरी को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 87920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
देश के दस शहरों में सोने की कीमत
शहर : दिल्ली
24 कैरेट : 87920 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80600 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : कोलकाता
24 कैरेट : 87770 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80450 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : चेन्नई
24 कैरेट : 87770 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80450 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : मुंबई
24 कैरेट : 87770 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80450 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : जयपुर
24 कैरेट : 87920 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80600 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : लखनऊ
24 कैरेट : 87920 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80600 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : चंडीगढ़
24 कैरेट : 87920 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80600 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : हैदराबाद
24 कैरेट : 87770 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80450 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : भोपाल
24 कैरेट : 87820 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80500 रुपये प्रति 10 ग्राम
शहर : अहमदाबाद
24 कैरेट : 87820 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट : 80500 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी की कीमतों में भी उछाल जारी
सोने के साथ चांदी का कंबीनेशन चलता ही है। सोना और चांदी गहनों में खपत होने वाली कीमती धातुएं हैं। पिछले एक सप्ताह में चांदी में भी उताचढ़ाव देखने को मिल रहा है। 23 फरवरी को चांदी की कीमत 100500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 300 रुपये गिरकर 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।
कॉमोडिटि एक्सचेंज पर चांदी के भाव
कॉमोडिटी एक्सचेंज में एशियाई बाजार में चांदी वायदा कमजोर होकर 33.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। 22 फरवरी को इंदौर के सराफा बाजार में चांदी 500 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती बिकी और औसत भाव 97200 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज किया गया। चांदी के बाजार में स्थिरता बनी हुई है। जबकि सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
