8th pay commission : आ गई रिपोर्ट, कर्मचारियों को सौगात, इतने प्रतिशत बढ़ेगी सैलरी
8th pay commission : केंद्र सरकार की ओर से 8वां वेतन आयोग को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। आठवें वेतन आयोग के लिए स्टाफ के नियुक्त करने को लेकर भी सरकार की ओर से हाल ही में नए अपडेट सामने आए हैं। देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग में बड़े लाभ दिए जाएंगे।

HR Breaking News (8th Pay Commission) देश के एक करोड़ 15 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग का गठन किया जाना है। नए वेतन आयोग के गठन को लेकर अपडेट आ रहा है कि इसी महीने में वेतन आयोग का गठन कर दिया जाएगा। वेतन आयोग के गठन के बाद कर्मचारियों को सैलरी संशोधन का लाभ दिया जाएगा।
कितने कर्मचारी को होगा वेतन आयोग का लाभ
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में सरकारी आंकड़ा आया है कि नए वेतन आयोग में देश के 52 लाख के करीब केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख के करीब सेवानिवृत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसमें रक्षा कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके बाद राज्य सरकारे भी अपने हिसाब से नए वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू कर देंगे।
इस फार्मूले से बढ़ाई जाएगी सैलरी
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी के लिए फिटमेंट फैक्टर को आधार बनाया जाएगा। फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ेगी । कर्मचारियों को वास्तविक सैलरी बढ़ोतरी का लाभ महंगाई भत्ते व फिटमेंट फैक्टर के आधार पर मिलेगा।
भत्ते भी किए जाएंगे संशोधित
नए वेतन आयोग में कर्मचारियों के भत्तों को भी संशोधित किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जो भत्ते आज के समय के हिसाब से गैर जरूरी लगेंगे उन भत्तों को हटा दिया जाएगा। वहीं कर्मचारियों (8th Pay Commission) की जरूरत के अनुसार नए भत्ते भी जोड़े जा सकते हैं।
कितने प्रतिशत बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का प्रतिशत फिटमेंट फैक्टर (8th Pay Commission) पर निर्भर करेगा। फिलहाल कोई फिटमेंट फैक्टर को लेकर अधिकारीक आकड़ा तो नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सरकार की ओर से फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक दिया जा सकता है।
अगर कर्मचारियों को 2.86 फिटमेंट फैक्टर दिया जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 186% की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी बेसिक सैलरी में होगी। वास्तविक सैलरी भी 40 से 50% तक बढ़ सकती है।
कितनी हो जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
कर्मचारियों को अच्छा खासा फिटमेंट फैक्टर मिलता है तो कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा भी अच्छा खासा होगा। संभावित फिटमेंट फैक्टर के अनुसार देखें तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 51000 से अधिक हो सकती है।
कब लागू होगा नया वेतन आयोग
केंद्र सरकार की ओर से नए वेतन आयोग को जल्द ही लागू किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द से जल्द आयोग का गठन करके इस बार रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे कम समय में वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशों को लागू कर दे।