home page

33-33 हजार की तीन FD कराकर कमा सकते हैं जयादा ब्याज, जान लें तरीका

FD Rate : आज बाजार में निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद है। लेकिन, जब बात सुरक्षित निवेश की आती है तो हर कोई एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप एफडी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो 33 -33 हजार रुपये की तीन एफडी कराकर मोटा ब्याज कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं एफडी में निवेश करने का खास तरीका - 

 | 
33-33 हजार की तीन FD कराकर कमा सकते हैं जयादा ब्याज, जान लें तरीका 

HR Breaking News - हाल ही में आरबीआई (RBI) ने 6 जून को तीसरी बार रेपो रेट की दर में कटौती का ऐलान किया है। रेपो रेट (repo rate update) में 50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। बता दें कि रेपोट को उम्मीद से ज्यादा घटा दिया गया है। एक्सपर्ट ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कमी का ही अनुमान जताया था। 


लेकिन, आरबीआई ने उम्मीद से दोगुनी रेपो रेट (repo rate) में कटौती कर दी है। इसका असर लोन पर तो दिखेगा ही इसके साथ ही एफडी पर भी इसका असर होगा। देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर जल्द इंटरेस्ट रेट्स घटाने वाले हैं। ऐसे में अगर आप एफडी (FD Rates) में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो एफडी पर मोटा ब्याज पाने का यह आखिरी मौका है। इससे पहले बैंक ब्याज दर को कम दें, जान लें कि FD में किस तरह पैसे लगाने हैं, जिससे आपको नुकसान न उठाना पड़े। 

 

अभी FD पर बैंक दे रहे इतना ब्याज - 

 


फिलहाल देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 6.5 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहे हैं। बता दें कि ये रेट्स आगे नहीं मिलने वाले हैं। 


बैंकिग सेक्टर के जानकारों का कहना है कि अगर आप एफडी (FD Rates) में पैसा लगाना चाहते हैं या आपका एफडी मैच्योर करने जा रहा है तो यह हाई इंटरेस्ट रेट्स पर एफडी बुक करने का आपके लिए आखिरी सुनहरा मौका है। एक्सपर्ट्स का कहना है यदि आप एफडी पर तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो एफडी बुक करते समय कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं - 

33-33 हजार की तीन FD करने पर फायदा? 

एक्सपर्ट का कहना है कि यदि आपका बैंक 3 से 5 साल की अवधि वाली FD पर 7 फीसदी या इससे अधिक ब्याज दर ऑफर कर रहा है तो आपको कुछ पैसा इस रेट पर एफडी कर देना चाहिए। 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई रेपो रेट (RBI Repo Rate Update) में कटौती जारी रहेगा। इसका मतलब है कि अगले 1 से 2 साल तक एफडी की ब्याज दरें लॉ बनी रहेगी। ऐसे में  आपको पूरा पैसा एक FD में रखने के बजाय अलग-अलग एफडी में रखना ठीक रहेगा। जैसे की आपको 1 लाख रुपये का एफडी करना है। तो आप 33-33 हजार रुपये का तीन एफडी कर सकते हैं, जिसका मैच्योरिटी एक साल, 2 साल और 3 साल हो सकता है। इसका फायदा यह है कि अगर 1 या 2 साल के बाद रेट्स फिर से बढ़ते हैं तो आप मैच्योरिटी के बाद एफडी का पैसा ज्यादा इंटरेस्ट पर नए एफडी में डाल सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर FD कराने पर होगा ज्यादा फायदा - 


देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (FD Rates) पर अधिक ब्याज प्रदान करते हैं। यदि आप अपने बुजुर्ग माता-पिता के नाम से एफडी बुक करेंगे तो आपको 0.50 फीसदी या इससे अधिक ब्याज मिलेगा। 


आपको सिर्फ ध्यान यह रखना होगा कि माता-पिता के नाम से एफडी (Fixed Deposit) बुक करने में नॉमिनी में अपना नाम जरूर देना है। कई लोग माता-पिता के नाम से एफडी करते हैं, लेकिन नॉमिनी में अपना नाम देना भूल जाते हैं। ऐसे में माता या पिता के निधन पर पैसे निकालने में परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए नॉमिनी में अपना नाम देना जरूरी है।

ऑटो रिन्यू करने से पहले जान लें ये बात? 

फिकस्ड डिपॉजिट करते समय आपको ऑटो रिन्यू (FD Auto Renew Update) का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करना है। दरअसल, अगर आप अब अधिक ब्याज पर एफडी बुक कर रहे हैं और आगे मैच्योरिटी पर कम ब्याज दर होने पर अगर एफडी रिन्यू हो जाती है तो कम रिटर्न मिलेगा। ऐसे में आपके पास यह देखने का मौका नहीं होता कि क्या दूसरे बैंक में एफडी करने पर अधिक ब्याज का लाभ उठाया जा सकता है।