8th pay commission salary : सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 26 हजार रुपये की बंपर बढ़ौतरी, अब खत्म होंगे कई भत्ते
8th CPC salary hike : जैसे-जैसे यह साल बीत रहा है, वैसे-वैसे 8वें वेतन आयोग के लागू होने का समय नजदीक आ रहा है। यही कारण है 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी वेतन और पेंशन बढ़ौतरी के इंतजार में हैं। इस बार नया वेतन आयोग (8th CPC latest update) लागू होने से कर्मचारियों के वेतन में 26 हजार रुपये की बढ़ौतरी (salary hike in 8th CPC) देखने को मिलेगी। इसके साथ ही भत्तों में भी बदलाव होगा। इस बार सरकार कई भत्ते खत्म करने के मूड में है।

HR Breaking News - (8th pay commission)। इस साल जनवरी में 8वां वेतन आयोग (8th CPC update)गठित करने की घोषणा हुई थी। तब से ही सरकारी कर्मचारियों के बीच नए वेतन आयोग में होने वाले कई बदलाव को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। खासकर भत्तों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कई भत्ते इस बार पूरी तरह से खत्म किए जा सकते हैं। हालांकि कर्मचारियों के वेतन (salary in 8th CPC) में हर माह के हिसाब से 26 हजार रुपये की जबरदस्त बढ़ौतरी भी होगी, लेकिन भत्तों में बदलाव से वेतन पर क्या होगा असर, जानिये खबर में डिटेल से।
सैलरी में आएगा इतना उछाल -
8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर (fitment factor in 8th CPC) के तहत सैलरी बढ़ाए जाने की संभावना है। फिटमेंट फैक्टर भी 2.86 तय किया जा सकता है। इससे मूल वेतन में ही 26,000 रुपये तक की बढ़ौतरी हो सकती है। इसके अलावा 55 प्रतिशत हो चुका डीए (Dearness Allowance) भी बेसिक सैलरी में मर्ज हो सकता है। 7वें वेतन आयोग (7th CPC) में 2.57 फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी बढ़ी थी। इससे मूल वेतन 18,000 रुपये (basic salary hike) और अधिकतम 2,25,000 रुपये प्रति माह हो गया था।
पेंशनर्स को भी होगा फायदा -
8वें वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों (central employees) के साथ ही पेंशनर्स को भी फायदा होगा। पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर नए प्रावधान किए जा सकते हैं। पेंशन की गणना करने का तरीका भी बदला जा सकता है, जिससे पेंशन बढ़ौतरी (pension hike) हो सकती है।
पहले हटाए व जोड़े जा चुके हैं कई भत्ते-
पिछले वेतन आयोग में कई भत्ते (DA DR hike) खत्म कर दिए गए थे तो कई को दूसरे भत्तों में मर्ज कर दिया था। हालांकि कुछ नए भत्ते भी जोड़े गए। 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) में पहले चले आ रहे 196 भत्तों में से 95 भत्तों को ही रखा गया था। 101 भत्तों को समाप्त कर दिया गया या अन्य भत्तों में मिला दिया गया था। इस बार भी ऐसा हो सकता है।
भत्ता क्या कदम उठाया
एक्सीडेंट अलाउंस हटाया
एयर डिस्पैच पे भत्ता समाप्त किया
कोल पायलट अलाउंस खत्म किया
परिवार नियोजन भत्ता समाप्त किया
ओवरटाइम भत्ता समाप्त किया
साइकल भत्ता समाप्त किया
क्लोदिंग अलाउंस ड्रेस अलाउंस में जोड़ा
विशेष वैज्ञानिक वेतन समाप्त कर दिया गया
इस दिन लागू होगा नया वेतन आयोग-
इस समय केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। नए वेतन आयोग (nya vetan aayog) की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए इसे अगले साल 1 जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। अगर इसमें देरी होती है तो कर्मचारियों को एरियर (DA arrers) मिलेगा। हालांकि कुछ जानकार मान रहे हैं कि अगला वेतन आयोग 2027 तक लागू होगा। इस पर सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।