home page

8th pay commission : 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए पे मैट्रिक्स पर आया अपडेट, इस फॉमूले से तय होगी कर्मचारियों की सैलरी

8th pay commission : 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में इन दिनों खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। अब इसी बीच कर्मचारियों में यह भी चर्चांए हो रही है कि क्या 8वें वेतन आयोग के लिए नया पे मैट्रिक्स बनेगा। बताया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग (8th pay commission )में एक फॉर्मूले के आधार पर कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी तय की जा सकती है। आइए जानते हैं आठवें वेतन आयोग से जुड़े अपडेट के बारे में।

 | 
8th pay commission : 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए पे मैट्रिक्स पर आया अपडेट, इस फॉमूले से तय होगी कर्मचारियों की सैलरी 

HR Breaking News (8th Pay commission) केंद्र सरकार की ओर से जनवरी में ही आठवें वेतन आयोग को लेकर घोषणा कर दी गई थी, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग का औपचारिक गठन नहीं किया है।

 

फिलहाल अभी आठवें वेतन आयोग (8th pay commission Updates)के गठन को लेकर तैयारियां जारी हैं। जानकारी के अनुसार नया पे कमीशन 2026 तक लागू हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं आठवें वेतन आयोग के बारे में।

 

कब तक लागू होगा आठवां वेतन आयोग


आठवें वेतन आयोग Eighth Pay Commission()की अधिसूचना 2025 के अंत तक जारी होती है, तो आठवों वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है और इससे कर्मचारियों एरियर के पात्र होंगे।

इसी बीच बताया जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees) तय करने के लिए नया 'पे-मैट्रिक्स' नहीं बनाया जाएगा। बल्कि 7वें वेतन आयोग के दौरान जो पे-मैट्रिक्स तैयार किया गया है, वहीं 8वें वेतन आयोग का भी आधार बन सकता है।

पे मैट्रिक्स कैसे है बेहद जरूरी


हालांकि आठवें वेतन आयोग(8th Pay commission ) में पिछले पे कमीशन के मुकाबले थोड़ा सा अंतर होगा। रिपोर्ट के अनुसार नए डेटा और फिटमेंट फैक्टर को शामिल किया जाने की संभावना है।

इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी होने की उम्मीद है। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (salary of central government employees) को तय करने के लिए पे मैट्रिक्स बेहद अहम होता है। 

क्या होता है एक्रोयड फॉर्मूला 


वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग ने कई पे बैंड और ग्रेड-पे (grade pay) के जटिल सिस्टम को आसान बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लिए नए मैट्रिक्स नहीं, बल्कि 7वें वेतन आयोग वाले पे-मैट्रिक्स (Pay Matrix) ही को आगे बढ़ाया  जा सकता है। इससे पहले वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) में सैलरी में बढ़ोतरी के लिए डॉ। एक्रोयड फॉर्मूला का इस्तेमाल किया गया था।

कैसे काम करेगा एक्रोयड फॉर्मूला 
 

8वें वेतन आयोग (8th pay commission)में इस मेट्रिक्स में सिर्फ डेटा अपडेट करने की आशा जताई जा रही है।'डॉ एक्रोयड का फॉर्मूले के जरिए भी सैलरी तय होती है। यह एक औसत भारतीय की पोषण से जुड़ी जरूरतों के आधार पर मिनिमम सैलरी तय करने में मददगार होता है।

एक्रोयड फॉर्मूले (Ackroyd Formulas Kya hai) को आधार बनाकर कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी को तय  किया जाता है और फिर पे-मैट्रिक्स के कई लेवल्स उसी के अनुसार विकसित होते हैं।

क्या मर्ज होंगे पे लेवल 
 

इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि 8वें वेतन आयोग में पे-लेवल्स मर्ज हो सकता है। अभी वर्तमान में पे-मेट्रिक्स के कुल 18 लेवल (Pay Matrix Level) हैं।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग में लेवल्स को मर्ज करके नय पे ग्रेड बना सकती है। इसका फायदा यह होगा कि इससे न सिर्फ ग्रेड्स की संख्या में कम आएगी, बल्कि प्रमोशन या पे-अपग्रेड भी सरल हो जाएंगे।

HRA और TA में होगा संशोधन
 

इसके साथ ही आठवें वेतन आयोग  (Eighth Pay Commission)में हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) और ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) को लेकर भी बदलाव हो सकता है। आठवें वेतन आयोग में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने के बाद HRA की गणना नए बेसिक पर होने की संभावना है। इसके साथ ही कर्मचारियों के भत्ता में भी बंपर बढ़ौतरी हो सकती है।