home page

8th Pay Commission : आठवें वेतन आयोग का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, सरकारी कर्मचारी जान लें लेस्टेट अपडेट

8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारी बीते कई दिनों से आठवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दे की हाल ही में सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी हुआ है जिसमें आठवें वेतन आयोग का भी जिक्र हुआ है। अगर आप भी सरकारी कर्मचारी है तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं की 8th पे कमिशन को लेकर कब होगा नोटिफिकेशन जारी...
 | 
8th Pay Commission : आठवें वेतन आयोग का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, सरकारी कर्मचारी जान लें लेस्टेट अपडेट

HR Breaking News, Digital Desk, (8th Pay Commission) :  सरकारी कर्मचारी आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़ौतरी का इंतजार कर रहे हैं।। जैसा कि आप लोग जानते हैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते कल यानी 1 फरवरी 2025 को यूनियन बजट 2025 पेश किया है। इस बजट से सरकारी कर्मचारी कई तरह की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन बजट 2025 में आठवें वेतन आयोग को लेकर किसी भी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। आइए खबर में जानते हैं कि 8th पे कमीशन को लेकर कब जारी होगा नोटिफिकेशन....

 


8वें वेतन आयोग पर क्या थीं उम्मीदें? (8th Pay Commission)


बजट 2025 से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार 8वें वेतन आयोग को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। ऐसे सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि उनके सैलरी स्ट्रक्चर में संशोधन को लेकर कुछ नई घोषणाएं हो सकती हैं। हालांकि, बजट में ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 51,000 रुपये तक हो सकती है।

 

 


पूर्व वित्त सचिव ने क्या कहा?(budget 2025)


इस मुद्दे पर पूर्व वित्त सचिव (former finance secretary) ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि वेतन आयोग की स्थापना की घोषणा आमतौर पर बजट में नहीं की जाती। उन्होंने स्पष्ट किया कि आप बजट (budget 2025) में वेतन आयोग की स्थापना (government employee) की घोषणा नहीं करते। मंत्री पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि नया वेतन आयोग गठित किया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं की गई है।


पूर्व वित्त सचिव ने आगे कहा कि सरकार (government) अगले 1-2 महीनों में वेतन आयोग को फॉर्मली एनाउंस कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग के गठन (8th Pay Commission ) के लिए कई जरूरी कदम उठाने होते हैं, जिनमें आयोग के सदस्यों का चयन, अप्रूवल प्रोसेस और टर्म ऑफ रेफरेंस तैयार करना शामिल है। ये सभी प्रक्रियाएं बजट का हिस्सा नहीं होती हैं और इन्हें अलग से पूरा किया जाता है।

 


आगे क्या होगा? (Notification of 8th Pay Commission)


हालांकि 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी तक कोई फॉर्मल घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सरकार अगले 3-4 महीने में इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। वित्त मंत्रालय से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अगले कुछ महीनों में आयोग का गठन कर सकती है। सरकारी कर्मचारियों को अब सरकार की अगली आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।