home page

UP News : यूपी में बनेंगे 2063 किलोमीटर के 9 नए एक्सप्रेसवे, 22000 करोड़ की आएगी लागत

UP 9 expressways : उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के नेटवर्क सरकार लगातार मजबूत कर रही है। उत्तर प्रदेश में 9 और नए एक्सप्रेसवे बनने जा रहे हैं। सरकार की हरी झंडी मिल गई है। यह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों को आपस में कनेक्ट करेगा। 22000 करोड़ की लागत से 9 नए एक्सप्रेसवे (new expressways in UP) बनाए जाएंगे। इन एक्सप्रेसवेज की लंबाई 2063 किलोमीटर है। 
 | 
UP News : यूपी में बनेंगे 2063 किलोमीटर के 9 नए एक्सप्रेसवे, 22000 करोड़ की आएगी लागत

HR Breaking News (New expressways in UP) उत्तर प्रदेश में सड़क नेटवर्क की मजबूती के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। उत्तर प्रदेश में अब 9 एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इन एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश की प्रगति को नए पंख लगेंगे। उत्तर प्रदेश के लिए योगी सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। 

 

 

2063 किलोमीटर का बनेगा एक्सप्रेसवे का नेटवर्क
 

उत्तर प्रदेश का विकास का पहिया लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार 2063 किलोमीटर के 9 नए एक्सप्रेसवे का नेटवर्क बनाने जा रही है, जिस पर 20000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह औद्योगिक विकास, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने वाला होगा। उत्तर प्रदेश (New expressways in UP) देश के सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे को होगा फायदा 
 

9 नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने से उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान रचेगा। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (expressways in UP) की ओर से 9 एक्सप्रेसवे निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

फिलहाल उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेस वे संचालित हो रहे हैं। जबकि 6 पर कार्य चल रहा है। प्रस्ताव के साथ अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन जाएगा। 

व्यापार के लिए क्रांतिकारी कदम 
 

उत्तर प्रदेश में नए एक्सप्रेसवे (expressways in UP) बनाए जाने से औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यूपीईआईआईडीए के सीईओ ने बताया कि गोरखपुर शामली और गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में व्यापार और आवागमन की क्रांति आएगी। विंध्य और चित्रकूट रीवा एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी। 

फिलहाल चल रहे 6 एक्सप्रेसवे 
 

उत्तर प्रदेश में फिलहाल 6 एक्सप्रेस वे (expressways in UP) संचालित हैं। इसमें पूर्वांचल-आगरा, लखनऊ-गंगा, बुंदेलखंड पूर्वांचल यमुना, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे शामिल है। 6 अन्य परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं। इसमें बलिया लिंक कानपुर रिंग रोड भी निर्माणाधीन है।

नए प्रस्तावित एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिकरण और डीपीआर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक परियोजना को सही तरीके से चालू कर दिया जाए। 


 

सीएम योगी ने कही यह बात 
 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सड़क संपर्क के मामले में देश में सबसे अगृणि राज्य बन जाएगा। उत्तर प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेस वे (expressways) समय बचाने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे। 

यह जो एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे 
 

  • 49.96 किलोमीटर का लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम करेगा। 
  • 90.84 किलोमीटर का फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे निर्मित किया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम करेगा। 
  • 74.30 किलोमीटर का जेवर लिंक एक्सप्रेस वे भी बनाया जाएगा, जो कि यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक बुलंदशहर के रास्ते होकर गुजरेगा। 
  • 118.90 किलोमीटर का झांसी लिंक एक्सप्रेस वे भी बनाया जाएगा। यह क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती देगा। 
  • विंध्य एक्सप्रेसवे 320 किलोमीटर का होगा, जो बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। 
  • मेरठ हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस वे 120 किलोमीटर का बनाया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश सीमा तक कनेक्टिविटी बढ़ाएगा। 
  • चित्रकूट से रीवा तक लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। जिसकी दूरी 70 किलोमीटर होगी। मध्य प्रदेश से संपर्क के लिए यह एक्सप्रेसवे सुदृढ़ साबित होगा।
  • गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे 519 किलोमीटर का बनाया जाएगा तो पूर्वी उत्तर प्रदेश को पूर्वोत्तर भारत से जोड़ेगा।
  • वहीं, गोरखपुर शामली एक्सप्रेस वे 700 किलोमीटर लंबा होगा। यह पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच की दूरी को कम करने का काम करेगा।