home page

Delhi के नजदीक NCR में बसाया जाएगा औद्योगिक शहर, 9000 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

Delhi NCR News : दिल्ली एनसीआर को अब और भी विकसित किए जाने पर सरकार फोकस कर रही है। इसी के तहत अब दिल्ली के पास एनसीआर में नया औद्योगिक शहर (Delhi NCR new industrial area) बसाया जाएगा। इसके लिए 9 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
 
 | 
Delhi के नजदीक NCR में बसाया जाएगा औद्योगिक शहर, 9000 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (Delhi NCR)। दिल्ली एनसीआर में अब सरकार नए नए प्रोजेक्ट के तहत विकास को गति दे रही है। सरकार नए रिहायशी व कॉमर्शियल इलाकों सहित शहरों तक को विकसित किए जाने पर जोर दे रही है। दिल्ली एनसीआर  में अब एक नया औद्योगिक शहर (new industrial city in faridabad)  भी बसाया जाएगा। इसके लिए सरकार आसपास के एरिया की 9 हजार एकड़ जमीन का भी अधिग्रहण (land acquisition) करेगी। आने वाले समय में इन भू मालिकों की भी मौज होने वाली है।

 

 

18 गांवों की जमीन खरीदेगी सरकार-


नए औद्योगिक शहर के लिए सरकार 18 गांवों की 9 हजार एकड़ जमीन खरीदेगी। यह नया इंडस्ट्रियल शहर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा। इसे आंरभिक चरण में हरियाणा के फरीदाबाद और पलवल जिलों के 9 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) शुरू में ग्रेटर फरीदाबाद के इन सभी गांवों में इस प्रोजेक्ट की कुल 9 हजार एकड़ जमीन में से आधी यानी साढ़े चार हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा। 

सेक्टरों का दायरा बढ़ाने की भी है योजना-


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक इस समय ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इसी के किनारे हरियाणा सरकार (haryana govt) ने औद्योगिक शहर बसाने की  योजना बनाई है। अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अपने सेक्टरों का दायरा भी बढ़ाने की योजना भी बना रहा है।

सरकार ने यह तारीख की तय-


सरकार की ओर से जमीन का अधिग्रहण किए जाने के बजाय अब खरीदा जाता है ताकि बाद में किसी तरह का कोई विवाद न रहे। इसके लिए भूमालिकों को  ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पोर्टल पर आवेदन करना होता है। नए औद्योगिक शहर (new industrial city in haryana) के लिए जमीन देने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है। सरकार उन्हीं लोगों से जमीन खरीदेगी जो आवेदन करेंगे। 


जमीन के रेट हो जाएंगे हाई-


फरीदाबाद पलवल (faridabad palwal news) के कई गांवों की जमीन पर नया औद्योगिक शहर बसाने की चर्चाओं से अब एक्सप्रेसवे किनारे और नए सेक्टरों में जमीन के दाम (Property rates hike) बढ़ने के भी चांस हैं। इसके साथ ही रियल एस्टेट (ral estate) से जुड़े लोग व बिल्डर्स इस ओर अपनी नजरें टिकाए हुए हैं।

इन गांवों की जमीन खरीदी जाएगी-


नई औद्योगिक नगरी के लिए एक्सप्रेसवे किनारे फरीदाबाद जिले के छांयसा और मोहना गांव की जमीन खरीदी जाएगी। दूसरी ओर पलवल के हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी, मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला गांवों की 9 हजार एकड़ जमीन (land ) खरीदी जाएगी। 


इन गांवों में बनेंगे नए सेक्टर-


हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (land acquisition) की ओर से नए सेक्टर बनाए जाने की योजना भी है। नए सेक्टरों के लिए गांवों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें  ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, खेड़ी कलां, नचौली, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, मलेरना, जाजरू, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा, भैंसरावली, फत्तुपुरा, तिगांव और भुआपुर शामिल हैं। इन गांवों में अलग अलग संख्या के हिसाब से सेक्टर (new sectors in haryna) विकसित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से 94ए, 96, 96ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141, सेक्टर 142 शामिल हैं।


भू मालिकों की हो जाएगी मौज-


फरीदाबाद पलवल जिलों में रिहायशी जोन का दायरा बढ़ने से यहां जमीन के रेट भी आसमान पर पहुंच जाएंगे। सर्कल रेट (cirlce rates in Delhi NCR) के बढ़ने के बाद इन गांवों में जमीन के दाम काफी हाई हो जाएंगे और भू मालिकों की मौज हो जाएगी। दो दशक पहले साल 2005 में भी नहरपार के कई गांवों में आर जोन की घोषणा के बाद जमीन के रेट (Delhi NCR property rates) सातवें आसमान पर जा पहुंचे थे। इससे किसान मालामाल हो गए थे। तब किसानों को प्रति एकड़ जमीन की कीमत दो से तीन करोड़ तक मिल गई थी।