Account Holders : इन 17 बैंकों में खाता है तो जान लें ये बड़ा अपडेट, दिवाली से पहले आने वाला है डूबा हुआ पैसा

HR Breaking News : नई दिल्ली : इस List में 17 Co-Operative Bank प्रमुख तौर पर शामिल हैं। जो Sanctions इन बैंकों पर लगाए गए उनसे इन Banks के customers को बड़ी परेशानी हुई।
क्योंकि इनमें customers को खातों से पैसे निकालने पर पाबंदी लगा देना शामिल है। मगर अब इन 17 बैंकों के customers के लिए अच्छी खबर है। इन 17 बैंकों के customers को दिवाली से पहले पैसा मिलेगा। आगे जानिए पूरी Detail और इन 17 Banks के नाम।
ये खबर भी पढ़ें : Fasal Bima Yojna : नए रूप में आएगी PM फसल बीमा योजना, चेक कर लें पूरी डिटेल
RBI ने लगाए थे प्रतिबंध
आरबीआई ने इन 17 बैंकों के खाताधारकों पर पैसे निकालने सहित कई प्रतिबंद्ध लगाए थे। मगर अब इन बैंकों के account holders के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है।
इन बैंकों के खाताधारकों को 5 लाख रु तक लौटाए जाएंगे। अहम बात यह है कि ये पैसा दिवाली से उनके खाते में आ जाएगा। गौरतलब है कि deposit insurance और credit guarantee corporation यानी DICGC बैंक खातों में पैसे पर 5 लाख रु का बीमा करता है। इसी के तहत इन बैंक account holders को पैसा मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : Check payment : सावधान! चेक से पेमेंट कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान, अब नहीं होगा इस गलती का सुधार
लिस्ट में ये बैंक हैं शामिल
अक्टूबर तक इन 17 co-operative banks के खाताधारकों के खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। इस List में महाराष्ट्र के 8 बैंक शामिल हैं। बाकी उत्तर प्रदेश के 4, कर्नाटक के 2, नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का 1-1 बैंक शामिल है। बता दें कि RBI ने देखा कि इन बैंकों की वित्तीय हालत कमजोर है।
इसीलिए प्रतिबंध जैसे कड़े कदम उठाए। बात करें बैंकों के नाम की List में सांगली सहकारी बैंक, रायगढ़ सहकारी बैंक, नासिक जिला गिरना सहकारी बैंक, साईबाबा जनता सहकारी बैंक, अंजनगांव सुरजी नगरी सहकारी बैंक, जयप्रकाश नारायण नगरी सहकारी Bank और करमाला अर्बन Co-Operative Bank शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के अर्बन Co-Operative Bank, अर्बन Co-Operative Bank (सीतापुर), नेशनल अर्बन Co-Operative Bank (बहरीच) और यूनाइटेड इंडिया कंपनी Co-Operative Bank (नगीना) इस List में है।
ये बैंक भी हैं शामिल
इस लिस्ट में कर्नाटक का श्री मल्लिकार्जुन पत्तन सहकारी बैंक और श्री शारदा महिला सहकारी बैंक भी शामिल हैं। नई दिल्ली का रामगढ़िया Co-Operative Bank , पश्चिम बंगाल का सूरी friends यूनियन Co-Operative Bank और आंध्र प्रदेश का दुर्गा Co-Operative Urban Bank भी इसी List में है।
होता है पैसे का बीमा
बैंक खाताधारकों के हितों की रक्षा के लिए उनके पैसे (सभी खातों में मिला कर 5 लाख रु) का Insurance कवर होता है। ये बीमा DICGC उपलब्ध कराती है, जो कि RBI की Subsidiary कंपनी है। मगर केवल 5 लाख रु तक पैसा सेफ रहता है। DICGC का उद्देश्य छोटे customers को banking system पर भरोसा दिलाने का है। ये insurance cover सभी commercial बैंकों के लिए है।
स्थानीय क्षेत्र के बैंक
और क्षेत्रीय ग्रामीण Banks ये जो बीमा कवर है, इसके अंतर्गत सभी स्थानीय क्षेत्रों के Bank और क्षेत्रीय ग्रामीण Bank शामिल होते हैं। इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारी Banks को भी शामिल किया जाता है।