Affair Story: ड्राइवर ने पहले अमीर मालकिन को फसाया, फिर कर दिया ये बड़ा कांड
प्यार किसी से भी किया जा सकता है। लेकिन इसे निभा पाना मुश्किल काम होता है। इन दिनों प्यार में धोखे का मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है। एक ड्राइवर ने अपनी मालकिन को पहले तो प्यार के जाल में फसाया और फिर उसकी एक करोड़ की जुलरी पर हाथ साफ कर दिया। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरा मामला-

HR Breaking News (ब्यूरो)। कालकाजी इलाके में महिला का ड्राइवर एक करोड़ रुपये की जूलरी लेकर फरार हो गया। महिला का अपने पति से अलगाव हुआ तो ड्राइवर ने उनसे करीबी बना ली। फिजिकल रिलेशन भी बन गए और बात शादी तक पहुंच गई। महिला ने करीब एक करोड़ की जूलरी लॉकर से निकाल ली, ताकि पति से उन्हें बचाया जा सके। जूलरी को ड्राइवर को सौंप दिया। अब ड्राइवर नौकरी छोड़ भाग गया। महिला ने कालकाजी थाने में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने रेप, अमानत में खयानत और धमकी देने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : मैं पत्नी के करीब जाता हूं तो नहीं होता कुछ फील, शादीशुदा महिलाओं से घिरे रहने लगता है अच्छा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 39 साल की महिला कालकाजी इलाके में परिवार के साथ रहती हैं। एक ड्राइवर को 2018 में काम पर रखा था। कुछ ही दिनों में वह परिवार से घुलमिल गया। इस वजह से घर की अंदरूनी बातों की जानकारी उसे लग गई। महिला का अपने पति से वैवाहिक विवाद चल रहा था। इसका जब ड्राइवर को पता लगा, तो वह महिला से सहानुभूति जताने लगा। महिला भी उसकी बातों में आ गईं और अपना दुख उससे शेयर करने लगीं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और जून 2019 में दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बन गए।
महिला का दावा है कि आरोपी ड्राइवर ने फिजिकल रिलेशन उन्हीं के घर में शादी का झांसा देकर बनाए थे। वह भी पति को छोड़कर ड्राइवर के साथ जिंदगी गुजारने को तैयार हो गई थीं। लिहाजा पति से बचाने के लिए अपने करीब एक करोड़ की जूलरी को बैंक के लॉकर से निकालने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें : मेरा पति मेरी इच्छा नहीं कर पाता पूरी, मुझे समझ नहीं आ रहा अब क्या करूं
साल 2019 में जूलरी निकालकर उन्होंने ड्राइवर को सौंप दिया। आरोप है कि जूलरी हाथ आते ही ड्राइवर के तेवर बदल गए। वह नौकरी छोड़कर चला गया। महिला ने अपनी जूलरी मांगी तो धमकाने लगा। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत दी। पुलिस ने 18 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।