Budget 2023 : बजट पेश होते ही इन चीजों की बढ़ जाएगी कीमत, पहले ही हो जाएं तैयार
बजट पेश होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि बजट पेश होते ही कुछ चीजों की कीमत बढ़ जाएगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से-

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. इसके लिए सभी तैयारियां हालांकि 6 महीने पहले से ही शुरू हो चुकी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेश होने वाले यूनियन बजट में कुछ वस्तुओं का दाम बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि करीब 35 वस्तुओं की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है. दरअसल सरकार इस बार कुछ वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकती है.
ये भी पढ़ें : Bank of Baroda के ग्राहकों को तगड़ा झटका, चेक करें ताजा अपडेट
सूत्रों के मुताबिक जिन वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी उनकी एक लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है. इस लिस्ट को अलग- अलग मंत्रालयों से विचार- विमर्श के आधार पर तैयार किया गया है.
आत्मनिर्भर बनेगा भारत, आयात की गई वस्तुओं पर लगेगी इंपोर्ट ड्यूटी
माना जा रहा है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में इस फैसले को लिया जाएगा. खास बात ये कि लिस्ट में उन ही वस्तुओं को शामिल किया गया है जिनकी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती है. ऐसी वस्तुओं में प्राइवेट जेट, प्लास्टिक से बनी चीजें, जूलरी, कीमती इलेक्ट्रॉनिक आइट्म जैसी चीजों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : Income Tax : टैक्स भरने वालों के लिए 3 खुशखबरी, वित्त ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक बीते साल के आखिरी महीने में ही कॉर्मस एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री को यह लिस्ट बनाने का काम सौंप दिया गया था. आत्मनिर्भर बनने के मिशन में भारत में आयात होने वाली चीजें महंगी होंगी तो देश में ही इनके उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.
भविष्य के संकट के लिए पूरी हो अपनी तैयारी
दरअसल बीते साल की बात करें सीएडी यानि करंट अकाउंट का घाटा भी जुलाई- सितंबर तिमाही में हाई हो गया था. यह घाटा 9 साल के हाई पर पहुंच गया था. जुलाई- सितंबर तिमाही में यह जीडीपी का कुल 4.4 प्रतिशत रहा. जबकि इससे पहले की तिमाही में यही हिस्सा जीडीपी का केवल 2.2 प्रतिशत रहा था.
ये भी पढ़ें : 7th Pay Commission: केेंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर, सैलरी पर पड़ेगा असर
वहीं दूसरी ओर यह आने वाली वैश्विक मंदी की तैयारी भी लग रही है. माना जा रहा है कि मंदी की चपेट में विकसित देश भी आएंगे ऐसे में भारत पर भी इसका कुछ असर देखने को मिलेगा. वस्तुओं के आयात पर भी भारत प्रभावित हो सकता है.