home page

Bundelkhand Expressway इन शहरों से होकर गुजरेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, जानिए रोड मैप

Bundelkhand Expressway Route Map सात जिलों को आपस में जोड़ने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है। जिसके अब दिल्ली (delhi) से चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचने में सिर्फ 7 घंटे का ही समय लगेगा। आइए जाने किन दिल्ली (delhi), लखनऊ (Lucknow) कानपुर (Kanpur) के किन शहरों को आपस में जोड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
 
 | 
Bundelkhand Expressway इन शहरों से होकर गुजरेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, जानिए रोड मैप

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, राहुल पुनिया बांदा में रहते हैं। दिल्‍ली या लखनऊ जाने के लिए उन्‍हें अब तक काफी मशक्‍कत करनी पड़ती थी। हालांकि, अब यह बिल्कुल आसान हो जाएगा। पुनिया अब दिल्‍ली और लखनऊ जाने के लिए बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। वह बांदा के मनोखर से बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे पर आ सकते हैं। यह बांदा से दिल्‍ली और लखनऊ पहुंचने में उनका समय कम कर देगा।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करने वाले हैं। पीएम ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है। इस एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 296 किलोमीटर है।

इस चार लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया है। आगे चलकर इसे छह लेन भी किया जा सकता है। यह एक्‍सप्रेसवे बुंदेलखंड को द‍िल्‍ली सह‍ित कई प्रमुख शहरों से जोड़ देगा।


सात जिलों को जोड़ेगा बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है। यहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। यह एक्सप्रेसवे सात जिलों यानी चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से कनेक्टिविटी और समय में क्‍या फर्क पड़ेगा, यहां समझते हैं।

7 घंटे में चित्रकूट से दिल्‍ली
यमुना एक्‍सप्रेसवे से होते हुए दिल्‍ली से चित्रकूट की दूरी अभी करीब 668.7 किमी है। इसमें लगभग साढ़े 11 घंटे से ज्‍यादा का समय लगता है। बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से यही सफर 7 घंटे का रह जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली से जुड़ जाएगा। 296 किलोमीटर के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 135 किलोमीटर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, 165 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे, 24 किलोमीटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा और नौ किलोमीटर डीएनडी फ्लाईवे को जोड़कर कुल दूरी 630 किलोमीटर होती है। इसे करीब सात घंटे में तय किया जा सकेगा।


सात शहरों के लोगों को कैसे होगी सहूलियत?
1. चित्रकूट: चित्रकूट के लोग गोंड़ा से सीधे अपने सफर की शुरुआत कर सकेंगे। चित्रकूट के भरतकूप में उन्‍हें पहला कट 4 किमी पर मिलेगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आगे चलकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। यहां से लोग आगरा और दिल्‍ली की ओर रवाना हो सकते हैं। यह दिल्‍ली और लखनऊ की दूरी में लगने वाले समय को घटा देगा।

2. बांदा: बांदावासी मनोखर से एक्‍सप्रेसवे पर आ सकते हैं। चित्रकूट के गोंड़ा से बांदा के मनोखर तक एक्‍सप्रेसवे की दूरी 50.49 किलोमीटर है। बिसंडा में भी उन्‍हें कट मिलेगा। दिल्‍ली, लखनऊ, कानपुर हो या चित्रकूट धाम जाना हो, उनका रास्‍ता सीधा हो जाएगा।

3. महोबा: जिले के लोग कौहारी गांव से बुंलेखंड एक्‍सप्रेसवे पर आ सकते हैं। चित्रकूट से यहां तक की दूरी 50.3 किमी है। इसके बाद वो आगे एक्‍सप्रेसवे से ही लखनऊ और दिल्‍ली जा सकते हैं।


4. हमीरपुर: हमीरपुरवासी बोलीखरका गांव से एक्‍सप्रेसवे से जुड़ सकते हैं। चित्रकूट से यहां तक की दूरी करीब 50.3 किमी है। फिर लखनऊ और दिल्‍ली का आगे का रास्‍ता सीधा हो जाता है।

5. औरैया: जिले के लोग बखरिया से बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे पर आ सकते हैं।

6. जालौन: जिले के लोग डकोर, उरई और छिरिया से एक्‍सप्रेसवे से कनेक्‍ट हो सकते हैं।

7. इटावा : इटावावासी ककराही और ताखा में एक्‍सप्रेसवे से जुड़ सकते हैं।


इन 6 छह शहरों से जुड़ जाएगा बुंदेलखंड
नए एक्‍सप्रेसवे के कारण बुंदेलखंड सिर्फ दिल्‍ली ही नहीं लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन और नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जुड़ जाएगा।


कैसे बिछा है जाल?
बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण छह पैकेज में हुआ है। चित्रकूट के गोंड़ा से बांदा के मनोखर तक 50.49 किलोमीटर की दूरी है। फिर बांदा से महोबा के कौहारी को जोड़ा गया है। यह दूरी 50.3 किमी है। हमीरपुर के बोलीखरका से औरैया के बखरिया तक 51 किलोमीटर की दूरी है। जालौन के सालाबाद से औरैया के बखरिया तक 50 किमी का एक्‍सप्रेसवे है। औरैया के बखरिया से इटावा के कुदरैल तक 42.28 किमी की दूरी है। इस तरह यह एक्‍सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा को जोड़ता है।

News Hub