home page

गोरखधाम धाम समेत इन चार ट्रेनों की बदली रेक संरचना, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Changed rake structure of these four trains including Gorakhdham Dham रेलवे (railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय समय पर बदलाव किए जाते है। जिसका नोटिफीकेशन (railway new notification) भी रेलवे द्वारा समय समय पर जारी कर दिया जाता है। हाल में ही रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफीकेशन से मिली जानकारी के अनुसार गोरखधाम (Gorakhdham train)समेत चार जोड़ी ट्रेनों की रेक संरचना में बदलाव (Changes in rake composition of four pairs of trains) किया गया है। जिसकी पूरी सूची रेलवे द्वारा जारी की गई है। आइए नीचे खबर में जानते है क्या है लेटेस्ट अपडेट
 
 | 
Changed rake structure of these four trains including Gorakhdham Dham गोरखधाम धाम समेत इन चार ट्रेनों की बदली रेक संरचना, रेलवे ने जारी की लिस्ट

HR Breaking News, नई दिल्ली, रेलवे प्रशासन (indian railway) ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की रेक संरचना में परिवर्तन (Change in rake composition of trains) किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

 

इन ट्रेनों के रेक संरचना में बदलाव
15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Kanpur Anwarganj-Gorakhpur Express) में गोरखपुर से 29 जुलाई से तथा कानपुर अनवरगंज से 30 जुलाई से साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Hisar-Gorakhpur Express) में गोरखपुर से 31 जुलाई  से तथा हिसार से एक अगस्त से साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।


15065/15066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Panvel-Gorakhpur Express) में गोरखपुर से 9 जून  से तथा पनवेल से 10 जून से साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।


5057/15058 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (Gorakhpur-Anand Vihar Terminus-Gorakhpur Express) में गोरखपुर से 10 जून से तथा आनंद विहार टर्मिनस से आठ जून से साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

हरियाणा के ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

 

पुंडाग स्टेशन पर रुकेगी मौर्य एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने आनंद मार्ग के धर्म महासम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के पुंडाग स्टेशन पर 15028/15027 गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस का स्टॉपेज 25 मई से सात जून तक करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

सात ट्रेनें आज निरस्त रहेंगी
गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चतले ट्रेनों का संचलन 26 मई को प्रभावित रहेगा। गोरखपुर की सात ट्रेनें निरस्त की गई है।

ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी
15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी
15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस
15203/15204 बरौनी-लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस
11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस