Devar Bhabhi Relation: देवर भाभी हर रात करने लगे ये काम, सास ससुर ने दिया पूरा साथ

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, पांडेसरा क्षेत्र में एक युवक ने शादी (Marriage) का झांसा देकर अपनी भाभी का यौन शोषण कर उसे गर्भवती बना दिया और बाद में शादी से मुकर गया। सास-ससुर को बताने पर उन्होंने गर्भपात के लिए दबाव बनाया। महिला की शिकायत पर पांडेसरा पुलिस ने तीनों के खिलाफ बलात्कार (Rape) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मूलत: मध्यप्रदेश की निवासी महिला की शादी पांडेसरा क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। उनका एक बेटा है। बेटे की उम्र जब 16 महीने थी, तभी बीमारी के कारण पति की मौत हो गई। एक दिन देवर जयप्रकाश ने महिला के साथ जबरदस्ती का प्रयास किया, लेकिन महिला ने प्रतिकार किया तो वह भाग गया। उसने देवर की हरकत के बारे में सास-ससुर को बताया तो उन्होंने परिवार की इज्जत का हवाला देते हुए चुप रहने को कहा।
कुछ दिन बाद जब सास-ससुर बाहर गए हुए थे, जयप्रकाश ने भाभी को झांसा दिया की वह उससे शादी करेगा। उसने यौन संबंध बनाए। इसके बाद वह लगातार भाभी का यौन शोषण करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। उसने गर्भवती होने की जानकारी देवर को दी और शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। उसने सास-ससुर का बताया तो उन्होंने भी बेटे का पक्ष लेते हुए बहू को गर्भपात के लिए कहा। उसका घर से निकलना बंद कर दिया गया। किसी तरह उसने माता-पिता से संपर्क कर हकीकत बताई। वह सूरत आए और बेटी को लेकर थाने पहुंचे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने देवर तथा सास-ससुर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।